Gaurav Taneja: दरअसल, गौरव तनेजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘फ्लाइंग बीस्ट’ के नाम से जाना जाता है। वह इन दिनों गूगल पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं। वे एक लोकप्रिय यूट्यूबर, फिटनेस इंफ्लुएंसर और अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन 4 में अपनी नई शुरूआत के साथ चर्चा में आ रहे हैं। गौरव तनेजा ने अपनी यात्रा में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं, इसके आलावा आज के समय में वह बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में रहते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कैसा रहा यूट्यूब से ‘फ्लाइंग बीस्ट’ तक का सफर?
गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल ‘फ्लाइंग बीस्ट’ से शुरुआत की थी, जिसमे उन्होंने फिटनेस, हेल्थ और लाइफस्टाइल के बारे में लोगो को जानकारी देना शुरू किया। उनका चैनल आज भी लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ एक नामी यूट्यूब प्लेटफॉर्म की लिस्ट में आता है।
इसके अलावा, उन्होंने ‘फिट मसल टीवी’ और ‘रसभरी के पापा’ नामक अन्य चैनल भी शुरू किए हैं, जिनमें उनके परिवार के सदस्य, खासकर उनकी पत्नी ऋतु और दो बेटियाँ, भी सक्रिय रूप से कंटेंट में शामिल हैं
आखिर गौरव तनेजा है कौन?
फ्लाइंग बीस्ट नाम के साथ पहचान बनाने वाले गौरव तनेजा यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। इससे पहले गौरव तनेजा एक भारतीय एयरलाइन के साथ कैप्टन (पायलट) थे। जून 2020 में एयरलाइंस द्वारा सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के बारे में चिंता जताने के उनके फैसले के बाद नौकरी से निकाल दिया गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई के अलावा गौरव IIT-KJP के पूर्व छात्र होने का दावा करते हैं, जहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है।
शार्क टैंक पर किया जबरदस्त शुरुआत?
हालाँकि, गौरव तनेजा ने कुछ समय पहले ही ‘शार्क टैंक इंडिया’ में अपना पहला कदम रखा था। इस सीजन में वे अपनी स्टार्ट-अप कंपनी ‘बीस्टलाइफ’ को निवेशकों के सामने लांच करेंगे। यह शो भारत के सबसे बड़े निवेश प्लेटफॉर्म में से एक है, जहाँ नए स्टार्ट-अप को बड़े निवेशकों से फंडिंग मिलती है।
इतना ही नहीं यूटूबर गौरव तनेजा के इस कदम को लेकर उनके फैंस और नेटिज़न्स काफी उत्साहित हैं। शो में उन्होंने अपने व्यवसाय की योजना और भविष्य के विकास के बारे में बताया है, जिससे भारतीय दर्शकों को उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और व्यवसायिक सोच का एहसास भी हुआ।
गौरव तनेजा की नेटवर्थ?
गौरव तनेजा अपनी पत्नी और परिवार के साथ व्लॉग और फिटनेस वीडियोज बनाते हैं। इस समय तनेजा के 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और हर महीने 33 मिलियन से अधिक व्यूज हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अकेले यूट्यूब से गौरव तनेजा की मासिक आय 2 करोड़ रुपये से अधिक है।
ये भी पढ़े ! कौन है Jagdeep Singh, जो दुनिया के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO बनें!