Gautam Singhania Net Worth in Hindi: रेमंड्स ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का अपने पिता और रेमंड लिमिटेड के मालिक रहे विजयपत सिंघानिया के साथ संपत्ति विवाद चल रहा है। विजयपथ सिंघानिया ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने उन्हें एक-एक पैसे का मोहताज बना डाला है। अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए मशहूर गौतम सिंघानिया के पास लेम्बोर्गिनी और फरारी जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
लेकिन आज हम आपको गौतम सिंघानिया के नेटवर्थ और उनकी पत्नी ने 11000 करोड़ की संपत्ति में 75% का हिस्सा क्यों माँगा, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कौन है गौतम सिंघानिया?
गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सिंतबर 1965 को हुआ था। सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे। विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी। जल्द ही यह परिधान ब्रांड और वस्त्र उत्पादन से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया। उनके बेटे, गौतम ने राजस्व बढ़ाने के प्रयास में समूह को अधिक क्षेत्रों में विविधता प्रदान की और साल 1990 में गौतम रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर बन गए थे।
नवाज मोदी सिंघानिया ने क्यों माँगा संपत्ति में 75% हिस्सा?
दरअसल, भारतीय अरबपति गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के बीच तलाक की खबरें बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। दोनों शादी के 32 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपति गौतम सिंघानिया की पत्नी ने तलाक तलाक को लेकर उनके सामने एक बड़ी शर्त रखी है। इसमें उन्होंने संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा दिए जाने की मांग की है।
नवाज मोदी सिंघानिया ने कहा है कि ये हिस्सा बेटी निहारिका, निशा और उनके लिए होगा।देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अरबपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि गौतम सिंघानिया ने भी अपनी नेटवर्थ से ये हिस्सा देने को लेकर टिप्पणी की है।
गौतम सिंघानिया के पास कुल नेटवर्थ कितनी है?
रिपोर्ट की मानें तो गौतम सिंघानिया ने अपनी 11,620 करोड़ रुपये की संपत्ति में से बेटियों और पत्नी के लिए 75 फीसदी हिस्सा देने पर अपनी सहमति जाहिर की है। उन्होंने इस उन्होंने इस फंड को ट्रांसफर करने के लिए एक फैमिली ट्रस्ट बनाने की बात कही है।
सिंघानिया इस ट्रस्ट में परिवार के वेल्थ और असेट ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि गौतम सिंघानिया चाहते थे कि उनकी मौत के बाद उनके परिवार के सदस्यों को संपत्ति की वसीयत करने की अनुमति दी जाए, जो उनकी पत्नी नवाज को मंजूर नहीं है।
रखते है कारों, यॉट, प्लेन और हेलिकॉप्टर का है शौक?
सिंघानिया कारों के लिए क्रेजी हैं। उनके लग्जरी कार कलेक्शन में फेरारी 458, लोटस एलिस, होन्डा एस 2000 और लेम्बोर्गिनी जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। गौतम बचपन से ही कारों के लिए क्रेजी रहे हैं।
इसी बात को समझते हुए उनके पिता ने उनके 18वें जन्मदिन पर उन्हें Premier Padmini 1100 कार गिफ्ट की थी। यहाँ तक की सिंघानिया के पास एक से एक कार, कई स्पीडबोट और यॉट के अलावा एक बिजनस जेट और तीन हेलिकॉप्टर हैं।
ये भी पढ़े ! अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों पर Nimrat Kaur ने तोड़ी चुप्पी, लोगो को दिया करारा जवाब !