Gift For Karva Chauth: करवा चौथ हिंदू विवाहित महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे प्रिय त्योहार में से एक है, जोकि प्यार, भक्ति और पति-पत्नी के बीच गहरे बंधन का प्रतीक है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। पत्नी अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चांद को देखकर अपना व्रत खोलती है।
जैसे-जैसे करवा चौथ नजदीक आता है, पतियों को अपनी पत्नी के लिए सोच समझ कर एक शानदार उपहार देकर उसकी सहारणा करने का एक बहुत ही अच्छा अवसर होता है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में यह एक दिन अपने पत्नीयो के नाम कर दें। उसे शॉपिंग करायें। सोने या चांदी के तोहफे दें, जो उसे पसंद है, उसकी ड्रीम है, उसे गिफ्ट जरूर करें। इस छोटी-छोटी खुशियों से रिलेशनशिप और प्यार हमेशा मजबूत बना रहता है।
करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें यह खास तोहफा।
ज्वेलरी सेट
ज्वेलरी हमेशा एक कालातीत उपहार होता है। चाहे वह पारंपरिक सोने का हार हो, हीरे की बालिया की एक जोड़ी हो या एक व्यक्तिगत कंगन हो। उसे ज्वेलरी का एक सुंदर उपहार में देना इस करवा चौथ को और भी खास बन सकता है। आप ऐसे ज्वेलरी भी चुन सकते हैं जो आपके रिश्ते को दर्शाता हो, जैसे कि दो अंगूठियां या आप दोनों के नाम के पहले अक्षर वाला पेंडेंट।
सरगी
सरगी करवाचौथ का एक अहम हिस्सा है, जिसे पारंपरिक रूप से सांस अपनी बहू को देती है। लेकिन पति भी एक खास सरगी हैम्पर तैयार कर सकते हैं। जिसमें उनकी पसंदीदा मिठाइयां, सुखे मेवे, फल और एक सोची- समझी नोट हो, जिसमें उसे व्रत की शुभकामनाएं दी गई हो। यह उसके दिन की सकारात्मक शुरुआत करने का एक खूबसूरत तरीका है।
जैकेट
करवाचौथ के बाद सर्दी की मौसम शुरू होने वाली है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को विंटर जैकेट गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है आप इसके लिए लेदर जैकेट, डेनिम जैकेट, ट्रेंच कोड जैकेट पर विचार कर सकते हैं।
परफ्यूम
आप अपनी पत्नी को मनमोहक फ्रेग्रेन्स परफ्यूम भी करवाचौथ पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह करवाचौथ के दिन को बेहद शानदार बना देगा। परफ्यूम को लगाने से आपके पार्टनर का इंप्रेशन काफी अच्छा होगा और वह क्लासी के साथ-साथ डिफरेंट भी दिखेगी।
साड़ी या सूट
आप चाहे तो अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में साड़ी या सूट भी दे सकते हैं। अगर यह देने का सोच रहे हैं तो दिन में ही दें। ताकि पूजा के समय वो आपका दिया हुआ तोहफा ही पहनें। आपकी दी हुई साड़ी या सूट अपकी पत्नी जब-जब पहनेगी तो उन्हें आप पर प्यार आएगा।
मेकअप किट
जैसा कि आप जानते हैं कि महिलाओं को सजना सवरना काफी पसंद होता है, ऐसे में आप करवाचौथ के शुभ मौके पर आप अपनी पत्नी को तोहफे में मेकअप प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। इसमें काजल, बिंदी, सिंदूर लिपस्टिक अलता जरूर रखवाएं क्योंकि यह सुहाग की निशानी होती है। हर महिला को सजना पसंद होता है। और अगर यह गिफ्ट उन्हें उनके पति से मिले तो यह और भी खास लगने लगता है।
फुटवियर
फुटवियर ऐसी चीज है। जो हर किसी को पसंद आती है और ये काफी इस्तेमाल भी होते हैं। ऐसे में आप पत्नी को पार्टी वियर, फुटवियर खरीद कर गिफ्ट दे सकते हैं। अगर आप अपनी पत्नी एक्सरसाइज करती है तो आप उनको स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं, इसे पहनकर वह वाकई स्लीम और फिट हो जाएगी।
ड्रीम ड्रेस
हर महिलाओं की ड्रीम ड्रेस होती है। इस करवाचौथ के शुभ मौके पर आप अपनी पत्नी को उसकी ड्रीम की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी पत्नी बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।