Gmail Account Hack : हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें Hacker ने बिना पासवर्ड के Gmail Account Hack करना सीख लिया है और यह एक Hacker की कहानी नहीं है, बल्कि काफी सारे Hacker ऐसे हैं, जो कि अब गूगल अकाउंट को बिना पासवर्ड के Bypass करना जान चुके हैं।
ऐसे में हर एक जीमेल User को बहुत बड़ा खतरा है, क्योंकि Google अकाउंट एक्सेस करना अब बहुत ज्यादा आसान हो चुका है और साथ ही साथ आपको यह भी बता दे कि अगर आप टू स्टेप ऑथेंटिकेशन भी करके रखते हैं, तब भी Hacker आसानी से आपके अकाउंट को लॉगिन कर सकता है।
अभी आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Google इस पर काम कर रहा है और अगर आपको अपना डाटा सुरक्षित रखना है, और अपना अकाउंट Hack होने से बचाना है, तब आपको हमारा लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें हमने आपको Gmail Account Hack से जुड़ी हर एक जानकारी दी है, कि कैसे Hacker आपके Google अकाउंट को कैसे Hack कर रहा है और साथ में इससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया है।
Gmail Account Hack से मचा हड़कंप
Google एक बहुत बड़ी कंपनी है, जिसका इस्तेमाल हर एक स्मार्टफोन यूज करने वाला कर ही रहा है, और फिर इसमें कई सारे ऐप्स हैं, जिसमें गूगल अकाउंट का इस्तेमाल होता है और उसका एक्सेस होता है। ऐसे में हमारा सारा डाटा Google के पास है और अगर कोई हमारा गूगल अकाउंट Hack करता है।
तब उसके पास हमारी छोटी सी छोटी जानकारी जा सकती है। ऐसे में अपना Google अकाउंट Safe रखना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है, लेकिन अब हैकर्स हमारे गूगल अकाउंट को Hack करना सीख चुके हैं।
यह भी पढ़ें | Career in Digital Banking 2024: Digital Banking में Job कैसे ले, कहा मिलेगी Job और क्या रहेगी Salary?
Cookies से हो रहा है Gmail Account Hack
आपको जानकर हैरानी होगी, कि Cookies सहायता से Hacker हमारे अकाउंट को Hack कर रहे हैं। आपको पता होगा की कुकीज जब हम किसी ब्राउज़र को ओपन करते हैं और उसमें कुछ सर्च करते हैं, तो काफी सारे साइट्स ऐसी है, जहां पर हम लोगो की कुकीज़ को कलेक्ट किया जाता है।
जिससे हमारी Details को भरने में हमें सहायता मिलती है। यानी कि हमें बार-बार अपनी डिटेल्स भरनी नहीं पड़ती है। लेकिन इस चीज को Bypass करके Google अकाउंट का Password निकलना Hacker के लिए अब आसान हो चुका है. क्योंकि इसका Bypass हैकर्स को मिल चुका है।
Gmail Account Hack के बाद Google करेगा ये
जैसा कि हम सबको पता है कि Google एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो की Security और Safety करें जानी जाती है, और फिर हम सब का विश्वास उस पर बहुत ज्यादा है, ऐसे में Google का कहना है, कि वह अपनी Security और सेफ्टी के लिए हर दिन नए-नए प्रयास करता रहता है और कोशिश करता है, कि कोई भी Hacker उसकी सिक्योरिटी को Bypass ना कर सके. लेकिन जब यह बात सामने आई तब भी Google का यही कहना था,
कि हम हर दिन यही कोशिश करते हैं, कि किस तरीके से ब्राउज़र की Safety को बढ़ाया जा सके और हम Chrome में Safety को इंप्रूव करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसी कार्य में Google Team लगी हुई है।
यह भी पढ़ें | Mobile Technology : जाने पिछले वर्ष लोगो ने Mobile फोन में क्या क्या इस्तेमाल किया ?
Gmail Account Hack होने से कैसे बचे ?
आप भी जानकर का हैरान हो गए होंगे और परेशान हो रहे होंगे कि कहीं आपका Gmail Account Hack ना हो जाए तो आपकी सहायता के लिए और आपकी Safety के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं। कि अगर आप ब्राउजिंग करते हैं, तो आपको सतर्क रहकर ब्राउजिंग करना है और Hacker से बचने के लिए अभी भी कई सारे तरीके मौजूद हैं जिसमें से पहले आता है कि आपको अपने ब्राउज़र में Enhance Safety Mode को ऑन करके रखना चाहिए और अपने ब्राउज़र और अपने कंप्यूटर को स्कैन करते रहना चाहिए और अगर आपको कोई मैलवेयर दिखता है, तो उसको तुरंत ही डिलीट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
Quantum Technology: डोरेमोन का Anywhere Door अब असल जिंदगी हो गया तैयार