Gmail Shutdown: सोशल मीडिया के जरिये ऐसा दावा किया जा रहा है कि Gmail अब हमेशा के लिए बंद हो जायेगा। उसके बाद आप Gmail की सेवाएं उपयोग नहीं कर पाएंगे। एक्स पर Gmail के बंद होने के तमाम दावे किए गए और इसी बीच एलन मस्क ने Xmail के आने की पुष्टि की।
Google के Gmail का उपयोग तो आप कर ही रहे होंगे। Gmail आज दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ई-मेल एप है। Gmail का उपयोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से होता है। Gmail की ऐसी सर्विस भी है जो कंपनियों के लिए है। अब Gmail को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो कि हैरान करने वाली है। तो आइये जानते है कि, Google ने अपने तरफ से क्या कुछ कहा?
क्या सच में बंद होगी Gmail?
क्या सही में Gmail को बंद किया जा रहा है, आइये इसे एक रिपोर्ट्स के माध्यम से समझते है। दावे के मुताबिक अगस्त 2024 में Gmail पूरी तरह से बंद हो जाएगा। उसके बाद आप जीमेल की सेवाएं इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एक्स पर Gmail के बंद होने के तमाम दावे किए गए और इसी बीच एलन मस्क ने Xmail के आने की पुष्टि की। उसके बाद लोगों को लगा कि वास्तव में Gmail बंद होने जा रहा है, लेकिन यह दावा पूरी तरह के गलत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दू कि, जीमेल बंद नहीं होने जा रहा है। Google ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के इसकी जानकारी दी है। जीमेल ने अपने पोस्ट में कहा है कि Gmail में यह टिकने के लिए है। दरअसल यह पूरा बखेड़ा जीमेल के एक फीचर के बंद होने को लेकर शुरू हुआ। गूगल जीमेल के बेसिक HTML वर्जन को बंद करने जा रहा है जिसे कोई इस्तेमाल ही नहीं करता है। इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर में ही हो गई थी।
Is this actually real?🧐
— Rover.eth (@Rovereth_) February 24, 2024
Gmail getting shutdown?👀 pic.twitter.com/b6Wuwucv7Z
क्या है पूरा मामला?
क्या Gmail बंद हो रहा है? ये सवाल लोगों के द्वारा खूब पूछा गया है। ऐसे में Google ने खुद इस बात की जानकारी दी। एक एक्स पोस्ट में Google ने कहा कि जीमेल यहाँ रहने के लिए है। Google ने अपने यूजर्स की चिंताओं को दूर करने के लिए अपने सामाजिक प्रभाव का इस्तेमाल किया है।
क्या है सच, क्या है झूठ
Google ने हालंकि, पिछले साल घोषणा की थी कि जीमेल का क्लासिक HTML व्यू 2024 में बंद हो जाएगा। कंपनी की इस घोषणा के ही कारण यूजर्स को जीमेल बंद होने का झूठा दावा भी सच जैसा लगने लगा। वास्तव में गूगल कंपनी अपनी ईमेल सर्विस में यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए जीमेल में नये-नये फीचर्स जोड़ रही है और यह काम वह आगे भी करती रहेगी।
नहीं होगी जीमेल बंद
ऐसे में अगर आपके पास भी जीमेल के बंद होने की कोई खबर आती है तो उस पर भरोसा न करें क्योंकि खुद गूगल के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ये सर्विस बंद नहीं होने वाली है।
जानिए जीमेल ने क्या कहा?
जानकारी के लिए बता दें कि, अगस्त 2024 में जीमेल के बंद होने से जुड़े सभी दावों पर गूगल ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे दावों को नकारते हुए गूगल ने कहा है कि जीमेल सर्विस बंद नहीं हो रही और उसकी सेवाएं जारी रहेंगी।
अगस्त में बंद होगी Gmail
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पिछले दिनों से कुछ पोस्ट्स में दावा किया जा रहा था, कि टॉप टेक कंपनी गूगल इस साल अपनी ईमेल सर्विस जीमेल को बंद कर देने जा रही है। इन पोस्ट्स में किसी ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि 1 अगस्त, 2024 को जीमेल बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Gmail Message Unsubscribe Kaise Kare: गूगल ने जारी किया नया फीचर
Gmail Account Hack: आपका Google Account होने वाला है Hack ! जाने Hackerसे बचने के उपाय
Google Jobs 2024: Google में नौकरी पाने के लिए करे इन Step को Follow