Gmail Message Unsubscribe Kaise Kare: आज के समय में गूगल सबसे बड़ी कंपनी है और फिर इसमें Gmail का इस्तेमाल हर कोई करता ही करता है। क्योंकि जितने भी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, वह Gmail का इस्तेमाल जरूर से करते हैं और फिर Gmail के जरिए हमारे काम आसानी से पूरे हो जाते हैं और फिर अगर हम सेफ्टी और सिक्योरिटी की बात करते हैं।
तो Gmail एक अच्छा साधन होता है, जिसका इस्तेमाल गवर्नमेंट भी करती है, ऐसे में Gmail हम सभी के लिए एक अहम भूमिका निभाता है। लेकिन इसमें एक समस्या है, यानी कि हम Gmail Message Unsubscribe Kaise Kare यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है, क्योंकि कई सारी मेल्स ऐसी होती हैं जिनको हम अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं, तो अब ऐसा मुमकिन है, क्योंकि गूगल की तरफ से एक नया फीचर आने वाला है।
अगर आपकी Gmail में भी काफी सारी मेल्स ऐसी है, जो कि आपकी किसी काम की नहीं है। लेकिन वह आपको परेशान कर रही है और आपका समय बर्बाद कर रही हैं, तब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा, कि जीमेल अनसब्सक्राइब कैसे करें और इन फालतू के मेल से कैसे बचें तो आपको बता दे कि अब इस पर गूगल ध्यान दे रही है और Gmail के अंदर अब एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है। जिसमें आप बहुत आसानी से किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Gmail Message Unsubscribe Kaise Kare और यह फीचर कैसे काम करेगा तो आपको बता देगी गूगल की तरफ से यह फीचर बहुत जल्द लांच कर दिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जानकारी आज हम आपको अपने लेख में देंगे जिसके अंतर्गत आपको यह समझ आ जाएगा कि आखिर आप Gmail एंड सब्सक्राइब कैसे कर सकते हैं, इसके लिए आपको हमारा लेख अंत तक पढ़ना चाहिए।
Gmail Unsubscribe Kaise Kare
जितने भी लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो वह जरूर से फालतू की मेल से परेशान हो चुके होंगे। क्योंकि काफी सारी मेल से जो की Bulk में मैसेज सेंड करती रहती है। जिससे हमारा टाइम बर्बाद होता है और उससे हम परेशान होने लगते हैं और यह समस्या सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि हर एक Gmail यूजर की हो चुकी है। ऐसे में गूगल खुद यह समस्या जानती है और उसने हाल ही में यह बताया भी है, कि “फालतू की ईमेल से काफी सारे यूजर्स परेशान हो चुके हैं और अनसब्सक्राइब करना उन सभी के लिए बहुत मुश्किल कार्य बन चुका है” ऐसे में गूगल बहुत जल्दी आपके लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना Gmail के मेल्स अनसब्सक्राइब कर सकते हैं।
अब् मिलेगा Gmail पे फालतू मैसेज से छुटकारा
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि जितने भी लोग Gmail के फालतू मेल से परेशान हो चुके थे। उनके लिए गूगल अब एक नया फीचर लेकर आने वाली है। जिसमें आपकी इस समस्या का समाधान बहुत आसानी से हो जाएगा, क्योंकि काफी सारी मेल्स ऐसी होती है, जो कि हमको बार-बार भेजी जाती है। जिससे हम परेशान हो जाते हैं और फिर हम उसको सब्सक्राइब नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब गूगल की तरफ से एक नया फीचर फरवरी में आ जायेगा। जिसमें हम वन क्लिक में ही किसी भी मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं, जिसके बाद आपको उसकी दूसरी Mail फिर नहीं आएगी।
एक क्लिक में करें Unsubscribe
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि जितने भी लोग यह जानना चाहते हैं, कि Gmail Message Unsubscribe Kaise Kare उन सब को बता दें, कि अब गूगल फरवरी 2024 में एक नया अपडेट लेकर आने वाली है, जिसके अंदर आपको मेल में ही एक बटन सब्सक्राइब की मिलेगी। जिसकी सहायता से आप किसी भी मेल को तुरंत अनसब्सक्राइब कर सकते हैं, जो की बहुत आसान है और यह प्रक्रिया हर कोई फॉलो कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare