Go Digit IPO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निवेश वाली कंपनी Go Digit जनरल इंश्योरेंस का IPO अगले हफ्ते खुल रहा है, यह कंपनी इस IPO के जरिये कुल 2,6,15,65 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। इस कंपनी ने IPO के प्राइस बैंड को तय कर दिया है, जिसकी डिटेल्स के बारे मे आपको इस आर्टिकल मे जानकारी मिलने वाली है।
क्या इस IPO मे निवेश करना फायदेमंद हो सकता है? क्या यह IPO आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है, यदि आपके मन मे भी ऐसे सवाल आ रहे है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि इस आर्टिकल मे आपको Go Digit IPO के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलने वाली है जिससे आपको यह पता चल जाएगा की हमे इस IPO मे निवेश करना चाहिए या नही इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Go Digit IPO: कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
आईपीओ एंकर निवेशको के लिए 14 मई 2024 को खुल रहा है, वहीं खुदरा निवेशक इसमे 15 से 17 मई के बीच निवेश कर सकते है। कंपनी 21 मई के दिन शेयरों का अलोटमेंट निवेशको को करेगी, और असफल निवेशको का पैसा 22 मई को लौटा दिया जाएगा, निवेशको के डिमेट खाते मे शेयरों को 22 मई के दिन ट्रांसफर किया जाएगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी, शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आर होगी।
Go Digit IPO: शेयरों की लॉट साइज़ कितनी है?
इस आईपीओ मे खुदरा निवेशक 55 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते है, वहीं अधिकतम लॉट 13 यानि 715 शेयरों पर बोली की सीमा तय की गई है। ऐसे मे खुदरा निवेशक14,960 रुपए से लेकर 1,94,480 रुपए तक के आईपीओ मे लगा सकते है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की होगी तगड़ी कमाई
कंपनी द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास इस कंपनी के 2,66,667 इक्विटी शेयर हैं। विराट ने फरवरी 2 करोड़ रुपए कंपनी मे निवेश किए थे, इस कंपनी के शेयर उन्होने 75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थेम वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपए का निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा थे, इन दोनों ने साल 2020 मे इक्विटी शेयर खरीदे थे, और अब कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 258 रुपए से 272 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है।
क्या है Go Digit कंपनी का काम?
गो डिजिट कंपनी मे कनाडा के अरबपति कारोबारी प्रेम वत्स के फैयरफेक्स ग्रुप का पैसा लगा हुआ है, यह कंपनी ऑनलाइन हेल्थ, ट्रैवल, मरीन, प्रॉपर्टी, लायबिलिटी इंश्योरेंस जैसे बीमा प्रोडक्ट्स बेचती है, IPO के GMP की बात करें तो फिलहाल 70 रुपए यानि 25.74 फीसदी पर बना हुआ है, investorgain.com के मुताबिक लिस्टिंग तक यह स्थिति बनी रहती है तो इस कंपनी के शेयर 342 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की संभावना है।
विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी #GoDigitIPO लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?https://t.co/7GwnksshoV
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) May 12, 2024
नोट: हमारे द्वारा दी गई गो डिजिट आईपीओ के बारे मे जानकारी किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नही है, IPO मे निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर ले, धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
खुलेगा Indegene IPO, प्राइस बैंड, जीएमपी सहित जाने सम्पूर्ण जानकारी !
TAC Infosec IPO GMP Price: TAC Infosec का GMP का रहा इशारा, पहले ही दिन हो सकता है डबल !