Gold loan rate of interest: कई बार लोग के जीवन मे ऐसी परेशानिया आ जाती है, जिसकी वजह से उन्हे लोन लेना पड़ता है, ऐसे मे उनके मन मे सबसे पहला ख्याल आता है की बैंक से पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट का पता करे या फिर किसी इंस्टेंट लोन एप्प का सहारा ले, हालांकि ऐसे मौके पर आपको पर्सनल लोन की बजाय Gold Loan की तरफ जाना चाहिए,
इसके तहत लोन के बदले आपको गोल्ड यानि सोना गिरवी रखना होता है और उसकी वैल्यू का 70-80 फीसदी लोन आपको आसानी से मिल जाता है, इसलिए आपको इस लोन मे इंटरेस्ट रेट यानि ब्याज भी बहुत कम देना होता है पर्सनल लोन के मुक़ाबले, तो आइये जानते है की देश के तमाम बैंक गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट ले रहे है।
1. SBI Bank: ब्याज दर- 9.05% से शुरू प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 0.50% + GST
2. HDFC Bank: ब्याज दर- 9.10% – 17.90% प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 1%
3. Bank of Baroda: ब्याज दर- 9.15% प्रोसेसिंग फीस- Applicable charges + GST
4. Punjab National Bank: ब्याज दर- 9.25% प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 0.75%
5. Central Bank of India: ब्याज दर- 8.40% – 9.25% प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट का 0.50%
6. Uco Bank: ब्याज दर- 8.50% प्रोसेसिंग फीस- 250 से लेकर 5000 रुपये तक
7. ICICI Bank: ब्याज दर-9.00% -18.00% प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 2%
8. Indian Bank: ब्याज दर- 8.80% – 9.00% प्रोसेसिंग फीस-जितनी लिमिट मिली है, उसका 0.56%
9. Kotak Mahindra Bank: ब्याज दर- 9.00% – 24.00% प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट का 2% तक + GST
10. Canara Bank: ब्याज दर- 9.25% प्रोसेसिंग फीस- 50 -5000 रुपये तक
11. Bank of Maharashtra: ब्याज दर- 9.30% प्रोसेसिंग फीस-500 से 2000 तक + GST
12. Punjab & Sind Bank: ब्याज दर- 9.35% प्रोसेसिंग फीस-500 से 10000 रुपये तक
13. AU Small Finance Bank: ब्याज दर- 9.50% – 24.00% प्रोसेसिंग फीस- लोन अमाउंट का 1% + GST
14. City Union Bank: ब्याज दर- 9.50% प्रोसेसिंग फीस- Nil
15. Indusind Bank: ब्याज दर- 10.35% – 17.05% प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 1%
16. J & K Bank: ब्याज दर- 10.80% प्रोसेसिंग फीस-500 रुपये + GST
17. Axis Bank: ब्याज दर- 17.00% प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 0.5% + GST
18. Muthoot Finance: ब्याज दर- 9.9% – 26.82% प्रोसेसिंग फीस- अलग-अलग अमाउंट पर अलग-अलग 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर तकरीबन 4069 रुपये का चार्ज लगेगा
19. Karur Vysya Bank: ब्याज दर- 10.65% प्रोसेसिंग फीस-करीब 0.50%
20. Bandhan Bank: ब्याज दर-10.50% -19.45% प्रोसेसिंग फीस-लोन अमाउंट का 1% + GST
ये भी पढ़े ! Lowest Gold Loan Interest Rate in India: जाने कौनसा बैंक दे रहा है सस्ता Gold लोन, कितनी भरनी होगी EMI !