Golden Globes Awards 2025: साल 2025 के अवॉर्ड शोज की शुरुआत अब हो चुकी है। इस साल, “इमिलिया पेरेज़” और “द ब्रूटलिस्ट” ने अवार्ड्स की अन्य लिस्ट में मचाई धूम। एमिलिया पेरेज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले। द बियर, शोगुन, विकेड और चैलेंजर्स भी विनर्स की लिस्ट में दबदबा बनाते नजर आए। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
फिल्म “द ब्रूटलिस्ट” रहा बोलबाला?
साल 2025 में, “द ब्रूटलिस्ट” ने तीन प्रमुख गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अपने नाम किए। इस फिल्म को “बेस्ट ड्रामा”, “बेस्ट डायरेक्टर” (ब्रैडी कॉर्बेट), और “बेस्ट एक्टर” (एड्रियन ब्रॉडी) के लिए सम्मानित किया गया। यह फिल्म एक लंबे और जटिल सफर का परिणाम था। लेकिन दोनों ही श्रेणी में यह फिल्म कोई भी पुरस्कार अपने नाम नहीं कर सकी। इस पुरस्कार को ‘द ब्रूटलिस्ट’ का निर्देशन करने वाले ब्रैडी कॉर्बेट ने जीता है।
भारतीय फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” को मिला सम्मान?
हालाँकि, Golden Globes Awards 2025 में भारत से पायल कपाड़िया की फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” ने अपनी जगह बनाई। इस फिल्म को “बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म” श्रेणी में नामांकित किया गया था, और इसने भारत को एक वैश्विक सिनेमा मान्यता दिलाई। पायल को बेस्ट निर्देशक के लिए नामांकन मिला है। वह पहली ऐसी भारतीय हैं, जिन्हें इस कैटेगिरी में नामांकन मिला। वही, दूसरा नामांकन नॉन इंग्लिश भाषा कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए मिला है।
Golden Globes Awards 2025 में ये विजेताएं भी शामिल?
- बेस्ट एक्टर (ड्रामा): एड्रियन ब्रॉडी (“द ब्रूटलिस्ट”)
- बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): सिडनी स्वीनी (“द रेजीम”)
- बेस्ट एनीमेटेड फिल्म: “द विजार्ड्स”
- बेस्ट टीवी सीरीज़ (ड्रामा): “द बेयर”
- बेस्ट टेलीविजन एक्टर ड्रामा सीरीज: हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मोशन पिक्चर: कीरन कल्किन, ए रियल पेन
- बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस म्यूज़िकल/कॉमेडी सीरीज: जीन स्मार्ट, हैक्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस मोशन पिक्चर: ज़ो सलदाना, एमिलिया पेरेज़
- बेस्ट टेलीविजन एक्टर – म्यूज़िकल/कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर