Google Ad Scam: आजकल हम इंटरनेट अक्सर घूमते हुए रंगीन और आकर्षक विज्ञापन देखते है, जो हमे कुछ नया खरीदने या करने के लिए लुभाते है, लेकिन क्या आप जानते है इन विज्ञापनो के पीछे हमेशा नेक इरादे नही होते है? कभी-कभी ये विज्ञापन धोखाधड़ी या नुकसान पहुंचाने वाले भी हो सकते है,
जिन्हे Google Ad Scam कहा जाता है, ये स्कैम आपको विज्ञापन पर क्लिक अपनी निजी जानकारी देने या यहां तक की आपको डिवाइस को हेक करके भी दोखा दे सकते है, तो चलिये जानते है Google Ad Scam क्या होते है और इनसे कैसे बचा जा सकता है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Google Ad Scam के प्रकार
1. झूठे वादे – यह विज्ञापन समान या सेवाओ के बारे मे ज्यादा बढ़ा-चढाकर बोलते है या झूठे वादे करते है, वो यह कहते है की ‘चमत्कारी इलाज’ है या ‘घर बैठे लाखो कमाएं’ ऐसा दावा करते है और लोगो को झूठे वादे कर फसाने की कोशिश करते है।
2. फिशिंग स्कैम – यह विज्ञापन आपने पर्सनल गुप्त डाटा, जैसे – क्रेडिट कार्ड नंबर या लॉगिन पासवर्ड चुराने की कोशिश करते है ये भले ही मशहूर कंपनियो के असली विज्ञापन जैसे दिखे लेकिन इन ओर क्लिक करते है आपको नकली वेबसाइट पर ले जाएंगे जो आपका डाटा चुराएगी।
3. झूठी जल्दी और कमी – इन विज्ञापनो मे आपको दिखाया जाता है की यह सेल ‘सिर्फ आज के लिए’ या ‘अंतिम कुछ स्टॉक’ बच्चे है जिसका लालच देकर अक्सर घटिया चीजे या ज्यादा पैसो मे बेचते है।
4. मैलवेयर स्कैम – यह विज्ञापन आपके क्लिक करने पर आपके फोन या कंप्यूटर मे खतरनाक प्रोग्राम डाल सकते है जो चोरो की तरह आपका डेटा चुरा सकते है।
Google Ad Scam से कैसे बचे?
1. एड पर क्लिक करने से पहले, जांच पड़ताल – किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले, उस पर थोड़ा रुके अपने माऊस के कर्सर को विज्ञापन के ऊपर ले जाएं इससे अक्सर आपको असली वेबसाइट का पता चल जाएगा जहां विज्ञापन आपको ले जा रहा है अगर पता अजीब लगता है तो आपको क्लिक नही करना है।
2. वेबसाइट पर ध्यान दे – अगर आप किसी वेबसाइट पर क्लिक कर रहे है, तो ध्यान रखे की आप जिस वेबसाइट ओर जा रहे है, कुछ चेतावनी के निशानो पर जरूर ध्यान दे, जैसे टाइपो, व्याकरण की गलतियां, अगर कुछ भी अजीब लगे तो तुरंत वेबसाइट से बाहर आ जाएं।
3. अपने संबधित जानकारी न बताएं – जब भी कोई विज्ञापन आए और उसमे अपनी निजी जानकारी पूछे तो कभी नही बताएं जैसे आपका ATM कार्ड नंबर या लॉगिन पासवर्ड क्योंकि असली कंपनियां कभी विज्ञापन के जरिये कभी ऐसी जानकारी नही मांगती है।
4. धोखाधड़ी वाले विज्ञापनो पर रिपोर्ट करें – अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाला विज्ञापन दिखे, तो आप उसे गूगल को रिपोर्ट कर सकते है फिर गूगल उस विज्ञापन को हटा देगा।
5. सावधान रहे – अगर कोई विज्ञापन आपको बहुत अच्छा लगता है, तो शायद हो सकता है की वो सच नही है ऐसे विज्ञापनो पर क्लिक न करें तो ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बोलते है क्योंकि वह आपको लुभाने का काम करते है, जिससे आप जल्दबाज़ी मे एड पर क्लिक कर देते है इसलिए ऐसे विज्ञापनो का जरूर ध्यान रखे।
ये भी पढ़े:
Google Search: अब से गूगल पर सर्च करने के लिए देने होंगे पैसे, कंपनी ने की ये प्लानिंग !
Google Chrome Alerts: सरकार के तरफ से अलर्ट, भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ सकता है भारी !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google