Google Bard AI: आज के समय में AI ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है, हर दिन नए-नए AI टूल्स लॉन्च किया जा रहे हैं, जिनका उपयोग करके लोग वॉइस क्लोनिंग, टेक्स्ट टू वीडियो, वीडियो तो टेक्स्ट, टेक्स्ट टू इमेज आदि बना रहे हैं. जहां कई लोग AI का सही उपयोग कर रहे हैं वही AI का गलत तरीके से भी उपयोग करके लोगों के साथ स्कैम हो रहा है।
जैसे ही CHATGPT नाम का AI टूल लॉन्च हुआ उसने AI की दुनिया में धूम मचा कर रख दी और शायद आप सबको भी CHATGPT के बारे में पता होगा जो की एक AI टूल है, और आप इस CHATGPT से कुछ भी पूछ सकते हैं और यह है आपको एक ह्यूमन की तरह आंसर देगा CHATGPT के मालिक का कहना है कि लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर CHATGPT गूगल से जानकारी उठा कर देता है, जो की काफी हद तक सही होती है CHATGPT से लोगों को हर प्रकार की मदद मिलती है।
लेकिन जब CHATGPT को लांच किया गया तो गूगल के लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई क्योंकि लोग हर एक सवाल का उत्तर लेने के लिए CHATGPT पर जाने लगे और गूगल की सर्च कम होने लगी ऐसे में गूगल ने AI का ट्रेंड देखते हुए अपना एक AI टूल BARD लॉन्च किया जो CHATGPT के सामने टिक नहीं पाया और कुछ ही समय में फेल हो गया लेकिन गूगल द्वारा कुछ ऐसे टिप्स को फॉलो किया गया जिससे उनका AI टूल जिसका नाम Bard था काफी तगड़े लेवल पर धूम मचाने लगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अपने वार्ड नाम के AI टूल का नाम चेंज कर दिया और उसका नाम Gemini AI रख दिया जिससे इसके यूजर्स में काफी स्पीड से बूम आया और इसे पसंद करने वाले लोगों की भीड़ लग गई।
ये भी पढ़े: ChatGPT क्या है ? | ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?
क्या है Gemini AI Tool?
यदि आपको जैमिनी AI टूल के बारे में नहीं पता तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल ने कुछ ही समय पहले अपना एक AI टूल Bard लांच किया था जो कुछ ही समय में फेल हो गया और गूगल ने अब इसका नाम चेंज करके जेमीनी रख दिया है जिसने AI की दुनिया में काफी धूम मचा रखी है जैमिनी में आपको टेक्स्ट टू इमेज, हर एक प्रश्न के उत्तर इत्यादि फीचर्स देखने को मिलेंगे।
क्या Gemini AI Tool फ्री हैं?
जैसा कि आपको पता होगा कि पहले जैमिनी टूल का नाम बढ़ था जो की एक बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट tool था जिसे हर कोई अपने एंड्रॉयड,AI ओएस या लैपटॉप कंप्यूटर में उसे कर सकता था इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ता था।
लेकिन गूगल Bard का नाम जैमिनी रखने के बाद गूगल ने इसमें सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन ऐड कर दिया है जो की रिक्वायर्ड है अर्थात यदि आप जैमिनी टूल का उपयोग करते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने ₹1600 यानी की $20 का भुगतान करना होगा।
जैसे की आज के समय में कई ऐसे AI टूल्स है जो बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है और वह बिल्कुल फ्री है लेकिन कहा जा रहा है कि इन फ्यूचर यह टूल हमसे चार्ज करना शुरू करेंगे और इनका सब्सक्रिप्शन लेना रिक्वायर्ड होगा AI इतना एडवांस हो रहा है कि फ्यूचर में AI नए फोन के साथ ही अपने टूल्स सेल करेगा यानी की जब हम कोई नया फोन लेंगे तो उसमें हमें पहले से ही इंपॉर्टेंट AI टूल्स की एप्लीकेशंस देखने को मिलेगी जिसके सब्सक्रिप्शन की पेमेंट हमसे फोन के मूल्य में ही ले ली जाएगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप उन AI टूल्स का उपयोग करें या ना करे।
तो आप भी AI की मदद से आगे बढ़े क्योंकि AI की मदद से लोग आज लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और आप अपने दिमाग का उपयोग करके AI से लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं इन टॉपिक पर यूट्यूब वीडियो से भरा पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
Gemini Advanced: Google ने लांच कि Gemini Advanced, जो है Bard AI की रीब्रांडिंग। जाने क्या है नया
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।
AI Bot: ERNIE | Baidu का यह चैटबोट दे रहा है ChatGpt और Google Bard को टक्कर, जाने क्या होगा भविष्य