Google Chrome New AI Features: Google की कंपनी ने 3 ऐसे नए AI फीचर्स जोड़े हैं, जिसमे सबसे खास यह है की “जो ज्यादा टैब्स खोलकर काम करेंगे उनको काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है। पूरे दुनियाभर में Google Chrome का उपयोग 2,500 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं। Android Smartphone हो या फिर Laptop और Computer, सभी इसी ब्राउजर के माध्यम से Internet पर अलग-अलग जानकारी, नॉलेज, सोशल मीडिया आदि को स्क्रॉल करते हैं। इस बीच Google ने अपने वेब ब्राउजर में 3 नए AI फीचर्स जोड़े हैं।
जोकि आपके डेली बेसिक पर बहुत मदद मिलने वाली है। फिलहाल तो यह फीचर Google Chrome क्रोम Version M121 में उपलब्ध हैं। और इन्हें आपको मैनुअली न्यू AI एक्सपेरिमेंटल ऑप्शन से ऑन करना होगा। जो आपको राइट साइड में तीन डॉट मेन्यू के अंदर मिलेगा। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इसे स्टेबल वर्जन में भी Launch करेगी। तो आइये इस नए फीचर्स के बारे में पूरे विस्तार से समझते हैं।
Google Chrome में Generative AI के Features
AI Tab Groups
Google Chrome का सबसे पहला फीचर AI Tab Groups को ऑर्गेनाइज करने की सुविधा देता है। ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम है जो कई सारे टैब्स को ओपन करते रखते हैं। इस ऑप्शन के तहत गूगल आपके अलग-अलग टैब्स को एक जगह टॉपिक के हिसाब से ऑर्गेनाइज कर के देगा, जिससे आपको काम करते वक्त आसानी और टैब स्विच करने में परेशनी नहीं होगी। टैब्स को ऑर्गेनाइज करने के लिए आपको क्रोम स्क्रीन के लेफ्ट में डाउनवर्ड एरो पर क्लीक करना है।
और यहां दिख रहे ऑर्गेनाइज Tabs ऑप्शन पर क्लीक करना है। इसके बाद आपको Google एक जैसे Topic वाले सभी Tabs को दिखाएगा जिसे आप एक जगह ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। फिलहाल गूगल क्रोम के स्टेबल वर्जन में टैब्स में राइट क्लीक कर ग्रुप का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको एक ग्रुप बनाकर खुद सभी Tabs को एक जगह ऑर्गेनाइज करना पड़ता है। नए अपडेट के बाद आपको Google, Tabs के लिए इमोजी और नाम भी AI की मदद लेकर सजेस्ट करेगा।
Custom Themes with AI
Google Chrome का दूसरा फीचर Custom Themes With AI की मदद लेकर बदलने का है। अगर आपको Google Chrome में मिलने वाले Themes पसंद नहीं हैं। या इनसे आपको बोरियत होने लगी है। तो आप Tabs के लिए कस्टम बैकग्राउंड चुन सकते हैं। Google ने बताया कि ये उसी text-to-image डिफ्यूजन मॉडल द्वारा संचालित है। जिसे टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड 14 के साथ Launch किया था। Themes बदलने के लिए आपको Google Chrome के कस्टमाइज क्रोम ऑप्शन में जाकर ‘क्रिएट विद AI’ के ऑप्शन को चुनना है।
Help Me Write
Google Chrome का तीसरा फीचर Help Me Write फीचर को Google Chrome में भी देने वाली है। इससे आप AI से लिखते वक्त सजेशन ले सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको Google Chrome में टेक्स्ट बॉक्स या वेबसाइट फील्ड पर राइट क्लिक करना है और यहां से हेल्प मी राइट ऑप्शन को ऑन करना है। इसके बाद आपको AI को छोटा सा प्रांप्ट लिखकर देना होगा। जो भी आप सर्च या लिखना चाहते हैं। इसके बाद आपको AI सब्जेक्ट से जुड़े सजेशन देने लगेगा।
Google Chrome के इस नए Features का उपयोग कौन कर सकता है।
Google Chrome के इस नए AI Features का उपयोग फिलहाल तो अमेरिका में रहने वाले मैक और Windows PC users ही कर सकेंगे। हालांकि, इन फीचर्स को धीरे-धीरे ग्लोबल यूजर्स के लिए भी Launch किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। उसके बाद ही सभी User इस Google Chrome के इस नए AI Features का लाभ उठा पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई
Google ने हटाए Play Store से 09 Crypto Apps
Google Jobs 2024: Google में नौकरी पाने के लिए करे इन Step को Follow
Google Business Ideas 2024: इन 5 तरीको से Google बना रहा है, बेरोजगारों को मालामाल
Gmail Account Hack: आपका Google Account होने वाला है Hack ! जाने Hackerसे बचने के उपाय