Google Digital Wallet: Google ने अपना डिजिटल वॉलेट इंडिया मे लॉन्च कर दिया है, जिसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी का दावा है की यह वॉलेट लोगो की ज़िंदगी को आसान बना देगा, यूजर्स इसकी मदद से सिनेमा के टिकट, फ्लाइट बोर्डिंग पास, इवेंट्स के टिकट, बस टिकट, मेट्रो टिकट को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे, ऐसे मे यूजर्स को फिजिकल फॉर्म मे टिकट खरीदने की जरूरत नही होगी, साथ ही टिकट गुम होने का दर भी नही रहेगा,
Google ने इसके लिए 12 से भी अधिक कंपनियो के साथ समझोता किया हा, अमेरिका सहित कई देशो मे Google वॉलेट पहले से ही मौजूद है और अब इसे इंडिया (भारत) मे भी लॉन्च किया जा रहा है, यानि अब से इंडिया के लोग भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। आइये जानते है Google Digital Wallet के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी।
Google वॉलेट लॉन्च करने के लिए गूगल ने कई ब्रांड्स ने मिलाया हाथ
Google ने बताया की उसने अपने वॉलेट के लिए इंडिया मे टॉप 20 ब्रांड्स से समझोते किए है। जिनमे PVR और INOX, Air India, Indigo, Flipkart, Abhibus, Pine Labs, Kochi Metro आदि शामिल है, गूगल ने कॉर्पोरेट बैजेज़ के लिए भी कुछ कंपनियो से समझोते किए है, इससे उन कंपनियो के एम्प्लोयीज सीधे उनके स्मार्टफोन मे उपलब्ध होंगे, यूजर्स बारकोड और क्यूआर कोड की मदद से नए पासेज भी वॉलेट मे क्रिएट कर सकेंगे।
Gmail की कई जानकारियां भी मिलेगी वॉलेट पर
गूगल वॉलेट आसानी से यूजर की जीमेल को सिंक्रोनाइज़ हो जाएगा, जिससे जीमेल की कई तरह की जानकारियां वॉलेट मे उपलब्ध हो जाएगी, इनमे मूवी बूकिंग्स और ट्रेन जैसी जानकारियां शामिल होगी, यूजर्स को यह समझ लेना जरूरी है की गूगल वॉलेट और गूलगे पे दोनों अलग-अलग एप्प है, दोनों लोगो को अलग-अलग तरह की सुविधाएं प्रदान करती है, Google Pay लोगो की पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी जरूरतों को पूरा करता है, जिसके जरिये यूजर पेमेंट करता है, जबकि Google Wallet का इस्तेमाल पेमेंट के लिए नही होता है।
Google ने 2011 मे अमेरिका मे लॉन्च किया था वॉलेट
गूगल के एग्जिक्यूटिव राम पापतला ने कहा की कई तरह के सोल्युशन ऑफर करने के लिए हमने इंडिया के टॉप ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया है। इससे यूजर्स को रोज़मर्रा की अपनी जरूरतों को पूरा करने मे आसानी होगी, वे बोर्डिंग पास, ट्रैक बस टिकट बूकिंग, इवेंट्स के टिकट आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। Google ने अपना वॉलेट साल 2011 मे अमेरिका मे लोच किया था, इसे पेमेंट एप्प के रूप मे लॉन्च किया गया था, दोबारा 2022 मे दोबारा डिजिटल एप्प के रूप मे ब्रांडिंग की गई।
Google Digital Wallet कब होगा इंडिया मे लॉन्च
Google डिजिटल वॉलेट की सुविधा बुधवार 8 मई 2024 से भारत मे शुरू हो गई है, जिसे यूजर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, गूगल के महाप्रबंधक एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड राम पापाटला ने कहा, ‘गूगल पे (Google Pay) कहीं नहीं जा रहा है।
ये भी पढ़े:
क्या है Google Ad Scam? 4 तरीको से उड़ सकता है आपका पैसा, बचना है तो करे ये काम !
Google Wallet App: Google Pay से अलग है यह सर्विस, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल !
रोजाना घर बैठे कमाए 500 से 1000 रूपए Google Pay Se Paisa Kamaye ?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google