Google Doodle Pays Tribute to KK, Krishnakumar Kunnath : गूगल डूडल ने बॉलीवुड के दिग्गज गायक केके कृष्णकुमार कुन्नथ को उनकी बहुमुखी प्रथिभा के लिए श्रद्धांजलि दी है। 1996 मे इसी दिन केके ने ‘छोड़ आए हम’ गाने से गायक के रूप मे अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होने कई बॉलीवुड एल्बमों मे अपने गाने आवाज को उकेरा, जिसे कई पीढ़ियाँ याद रखेगी।
जहां एक और ‘खुदा जाने’ की रोमांटिक धुनो से लेकर ‘बीते लम्हे’ के कोमल स्वरो ने लाखो श्रोताओ के दिलो को छु लिया, वहीं केके को तेलेगु, तमिल, मलयालम, कन्नड, मराठी, बंगाली, गुजराती सहित अन्य भाषाओ मे गाने रिकॉर्ड करने के लिए जाना जाता है।
गायक केके कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
केके कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त, 1968 को दिल्ली, भारत मे हुआ था, उन्होने दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की और संगीत मे शामिल होने के लिए पहले कुछ समय तक मार्केटिंग मे काम किया।
हम दिल दे चुके सनम फिल्म मे भी कन्नड ने गाया गाना
केके के दौर की शुरुआत 1994 में हुई जब उन्होंने लोकप्रिय भारतीय कलाकारों को एक डेमो टेप सौंपा और जिंगल्स के साथ अपने संगीत करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ मे लोकप्रिय गाना ‘तड़प-तड़प’ से अपनी शुरुआत की, जो जल्द ही अधिकांश लोगो के बीच लोकप्रिय हो गया।
इसके बाद उसी साल केके ने अपना पहला एल्बम ‘पाल’ रिलीज किया, जिसका हर गाना बहुत हिट रहा जिससे उन्हे बहुत लाइमलाइट मिली।
केके ने अपने करियर मे 500 से भी ज्यादा गाने गायें
केके ने अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान 500 से ज्यादा गाने गए जिनमे लगभग सभी भाषाओ के गाने शामिल थे, उन्हे अपने काम के लिए 6 फिल्मफेयर पुरस्कार और 2 स्टार स्क्रीन पुरस्कार भी मिले।
इन सब के बाद जून 2022 मे, 53 वर्ष की आयु मे, हार्ट अटैक के कारण इस दिग्गज का निधन हो गया।
ये भी पढ़े ! पाकिस्तानी की सबसे लोकप्रिय टिकटॉकर मिनाहिल मालिक का MMS हुआ लीक, इंटरनेट मचा रहा बवाल।