Google Gemini AI : जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है टेक्नोलॉजी उतनी ही खतरनाक होती जा रही है पिछले कुछ महीनो से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दबदबा फैला हुआ हैं और हर कोई एआई की बात कर रहा, जैसे ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मार्केट में कदम रखा तो उसके यूजर्स में बहुत तेजी से बूम आया है इसी ट्रेंड को देखते हुए एआई अपने नये नये टूल्स लांच कर रहा है जिसके कुछ दिनों में ही यूजर्स काफी ज्यादा हो जाते हैं।
जैसा कि कुछ समय पहले ओपन एआई ने अपना एक पावरफुल Tool ChatGPT बनाया हैं जिसने इंटरनेट पर आते ही आग लगा दी क्योंकि यह एक chatbot हैं जिससे कोई भी प्रश्न पूछने पर यह सेकंड्स में उसका आंसर देता है इसके आने पर गूगल की सर्चस पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ा। क्योंकि लोगों को जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर आर्टिकल पढ़ने पड़ते हैं जो कि लोगों को कॉम्प्लिकेटेड लगता है तो ऐसे में हर कोई ChatGPT को प्राथमिकता दे रहा है
लेकिन इस घटते ट्रैफिक को देखकर गूगल ने भी अपना चेटबॉट एआई टूल लॉन्च किया जिसका नाम उन्होंने bard रखा और बाद में वह फेल हो जाने पर उसका नाम जैमिनी रख दिया गया जैमिनी नाम के बाद इसके ट्रैफिक में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई इसके बाद गूगल ने इसमें टेक्स्ट टू इमेज जनरेट का भी फीचर ऐड कर दिया लेकिन अब गूगल ने अपने एआई टूल जैमिनी का टेक्स्ट टू इमेज जनरेट का फीचर रोक दिया है क्योंकि इस फीचर के द्वारा काफ़ी अशुद्धियां दी जा चुकी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से…
क्यों किया Google ने Gemini का टेक्स्ट टू इमेज का फीचर बंद
जैमिनी टूल में गूगल ने टेक्स्ट टू इमेज जनरेट का फीचर भी ऐड कर दिया था लेकिन हाल ही में गूगल ने इसे बंद कर दिया है क्योंकि जैमिनी अपने इमेज में काफी अशुद्धियां दे रही थी जिस वजह से इसे कुछ देर तक बंद किया गया है और कंपनी का कहना है कि वह जैमिनी के टेक्स्ट टू इमेज जनरेट के फीचर को और ज्यादा बेहतर बनाकर आपके लिए पेश करेगी।
Google ने यें भी कहा
गूगल ने ट्विटर पर एक संदेश भेजते हुए कहा है कि “ जैमिनी के टेक्स्ट टू इमेज जनरेट के फीचर में गड़बड़ी आ गई है और इस फीचर से जनरेट फोटोस में काफी ज्यादा गलतियां और अशुद्धियां आ रही है जिन्हें हम जल्द ही सही करेंगे और इस पर काम चल रहा है इस फीचर का इस्तेमाल पूरी दुनिया कर रही थी इसलिए हम इस फीचर को और ज्यादा बेहतरीन ढंग से बनाकर आपके लिए पेश करेंगे कृपया इंतजार करें”
Google admits its Gemini AI 'got it wrong' following widely panned image generator: Not 'what we intended'https://t.co/dm74DkST2G
— MOHD ABU HAMAM (@MOHDABUHAMAM10) February 24, 2024
Google द्वारा सुधारी जाएंगी यें गलतियां
गूगल एडविएटर पर अपने दूसरे संदेश के जरिए यह कहा है “कि जैमिनी के टेक्स्ट टू इमेज जनरेट के द्वारा जनरेट की गई इमेज में बहुत ज्यादा अशुद्धियां आ रही है जिन्हें ठीक करने के लिए काम चल रहा है और हम जल्द ही इसको और बेहतर बनाकर आपके सामने लाएंगे फिलहाल हम जैमिनी के टेक्स्ट टू इमेज जेनरेटर के फीचर को रोक रहे हैं और आप तब तक जैमिनी से इमेज जनरेट नहीं करवा पाओगे जब तक कि हम इसका एडवांस फीचर लॉन्च नहीं कर दे हम जल्द ही इसके बेहतरीन वर्जन के साथ लौटेंगे”
Google ने मांगी माफ़ी
गूगल ने जब जेमिनी tool को बनाया था तो गूगल ने काफी वादे किए थे कि जैमिनी एक बेस्ट टूल है जिसे कभी भी कोई tool मात नहीं दे सकता और अपने जैमिनी टूल का लेवल बढ़ता हुआ देखकर गूगल ने इसमें टेक्स्ट टू इमेज जनरेट का फीचर भी ऐड कर दिया था जिसने काफ़ी ज्यादा users का ध्यान अपनी और आकर्षित किया सब कुछ सही चल रहा था लेकिन जैमिनी ने अपनी कुछ तस्वीरों में बहुत ज्यादा अशुद्धियां पेश कर दी। जैमिनी ने ऐतिहासिक तस्वीरों मे काफी अशुद्धियां की है और जैमिनी द्वारा कुछ नस्लभेदी तस्वीर भी बनाई गई
इसके अलावा जब जैमिनी से नरेंद्र मोदी के बारे में एक यूजर ने प्रश्न पूछा की क्या नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं? तो जैमिनी ने इसका उत्तर बड़ी हैरानगी वाला दिया है जैमिनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री हैं और यह बीजेपी पार्टी के नेता है और जैमिनी ने यह भी कहा कि उन पर ऐसी नीतियों को लागु करने का आरोप भी लगाया गया है और कुछ विशेषज्ञ होने मोदी जी को फासावादी बताया है।
ऐसी बेहूदा हरकतों को लेकर गूगल ने माफी मांगी है और गूगल ने जैमिनी के टेक्स्ट टू इमेज के फीचर को बंद कर दिया है उन्होंने कहा है कि इसे सही करने का काम चल रहा है और जल्द ही हम इसे एडवांस फीचर लेकर आने वाले हैं। जो गलतियां और अशुद्धियां का पूरी तरह से ध्यान रखेगा।
यह भी पढ़ें |
Gemini Advanced: Google ने लांच कि Gemini Advanced, जो है Bard AI की रीब्रांडिंग। जाने क्या है नया
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?
Google Bard Image Generator: Google Bard से बनाओ चुटकीयों में AI Images, गूगल बार्ड का नया अपडेट।