Google India Digital Services: अब भारतीयों को डिजिटल भुगतान करने के लिए विदेशी मुद्रा, क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। क्यूंकि उनके पास अब Google Pay सहित भारत के UPI संचालित Apps मौजूद होंगे।अब आप UPI के माध्यम से विदेशो में भी जाकर पेमेंट कर सकते है।इसके लिए आपको Google India Digital Services और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहयोगी कंपनी NPCI International Payment Limited (NIPL) ने एक समझौता किया है।
इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय यात्री देश के बाहर भी Google Pay का उपयोग कर Payment कर सकेंगे। Google India Digital Services और National Payments Corporation of India- NPCI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NPCI International Payment Limited (NIPL) ने बुधवार को कहा, कि उन्होंने भारत से परे अन्य देशों में UPI को विस्तार करने के लिए एक समझौता का व्यापन हस्ताक्षर किया है।
NPCI International Payment Limited की तरफ से X हैंडल पर अपने पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। MoU में तीन मुख्य ऑब्जेक्टिव की बात की गई है। सबसे पहले, देश के बाहर Trevelas करने वाले User को इससे काफी फायदा होने वाला है। इसकी मदद से बिना किसी परेशानी के देश के किसी भी हिस्से में यात्रा की जा सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य, हमारे देश के UPI जैसे Digital Payment System को अन्य देशों में लागू करना है। इसकी मदद से आप अन्य देशों में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर सकते है तो आइये इसके बारे पूरे विस्तार से जानते है।
अब UPI से विदेशों में आसान होगा लेनदेन करना
Google India Digital Services और National Payments Corporation of India- NPCI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी समझौते के बाद NIPL के CEO रितेश शुक्ला ने कहा, यह रणनीतिक साझेदारी न केवल भारतीय यात्रियों के लिए विदेशी लेनदेन को सरल बनाएगी।
बल्कि हमें एक सफल डिजिटल भुगतान प्रणाली के संचालन की विशेषज्ञता को अन्य देशों में विस्तारित करने में भी मदद करेगी। इस समझौते के बाद वैश्विक स्तर पर UPI की उपस्थिति मजबूत होगी। विदेशी व्यापारियों को उन भारतीय ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी तो ग्राहकों को अब डिजिटल भुगतान करने के लिए केवल विदेशी मुद्रा और क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य, वह सिर्फ एक देश नहीं बल्कि, अन्य देशों में UPI इंटरफ्रांस्ट्रक्चर को छूट देकर स्थापित करना चाहते है। इसकी मदद से UPI को विदेशों में भी एक्सेप्टेंस मिलेगी। साथ ही विदेशी मर्चेंट्स को भी इससे भारत में काफी फायदा होगा। साथ ही UPI के लिए भारत में Paytm, Google Pay और PhonePe का Use किया जाता है। अब इसके बाद इन प्लेटफॉर्म को भी काफी फायदा होने वाला है।
इसका मतलब है कि भारतीय यात्रियों को ट्रैवल करने के लिए विदेशी करेंसी का इस्तेमाल नहीं करना होगा। जबकि इससे पहले ट्रैवल करते समय हर कोई क्रेडिट/Forex कार्ड का ही Use करता था। अब गूगल पे की मदद से UPI Powered Apps का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें, डिजिटल इंडिया के तहत Online Transaction को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए गए थे। इसमें से एक UPI को Free करना भी था। कुछ ही समय में देखते ही देखते ही UPI ने अपनी अलग पहचान बना ली है।
⚡️⚡️Google signs MoU with NPCI to expand UPI services beyond India.#Google #npci #payment #Digital #Swift pic.twitter.com/4iSX6AQhaj
— indiabriefin (@indiabriefin) January 19, 2024
Google ने अपना बयान जारी किया
Google India Digital Services और National Payments Corporation of India ( NPCI) की पूर्ण समझौते के बाद Google Pay ने बयान जारी कर बताया, कि समझौते के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं। सबसे पहले यह भारत के बाहर यात्रियों के लिए UPI भुगतान को व्यापक बनाएगा, इससे लोग विदेश में विदेश में आसानी से लेनदेन कर सकेंगे।
दूसरा, अन्य देशों में UPI जैसी डिजिटल भुगतान प्रणाली स्थापित करने में भी मदद मिलेगी, जो निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल प्रदान करेगा। तीसरा, UPI के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके देशों के बीच पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे सीमा पार वित्तीय लेनदेन आसान हो जाएगा।अंत में, “यह UPI इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर देशों के बीच प्रेषण की प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिससे सीमापार वित्तीय लेनदेन सरल हो जाता है।”
यह भी पढ़ें |
Zee Sony Merger : क्यों रद्द हो सकता है 1000 करोड़ की डील
Direct-To-Mobile: बिना सिम और इंटरनेट के फोन में देख लाइव TV, जाने कैसे काम करेगी D2M Technology
Google Free AI Courses: Google से फ्री में करें ये AI कोर्स, होगी लाखो में कमाई
Internet के बिना भी UPI Payment कर सकते है, जाने कैसे? Internet Ke Bina UPI Payment Kaise Kare