Google Jobs 2024: आज के समय में Technology बहुत ही ज्यादा विकास कर रहा है। क्यूंकि अब दुनियाँ के हर एक कौने में Digital तरीको से काम हो रहा है। जैसे की, Coaching Classes, Yoga Classes, Product Sales करना, Banking का काम करना, या फिर छोटे-मोटे Cafe में काम करना, अब सारा काम Digital we में हो रहा है।
यहाँ तक की Google का जितना भी काम होता है, वो सारा Digital we में हो रहा है। आज के युवा चाहते है, की वह Google में नौकरी करे ताकि वह अपने Team के साथ कुछ अद्भुत Technology का निर्माण करे। और हमारा देश आगे बढ़े लेकिन Google में नौकरी करने का तरीका हर किसी को मालूम नहीं होता है।
तो आज हम इसी Topic के ऊपर आपको पूरी जानकारी दे रहे है। जिसे जानने के बाद सही तरीको से Google Jobs के लिए तैयारी कर सकते है। और अपना मनचाहा Post को भी हासिल कर सकते है। हाल ही में Google ने जानकरी दी है, की अब सभी युवा Google के लिए Apply कर सकते है। और Google Company की तरफ से Google Winter Internship Jobs 2024 की घोषणा कर दी गई है।
इसी दौरान Computer Science के छात्रों के लिए Internship करने का बहुत ही सुनहरा मौका है। अगर आपके अंदर भी प्रतिभा है और आपने भी तकनीकी क्षेत्र में महारत हासिल की हुई है। या फिर आप एक स्टूडेंट हैं। तब आप आसानी से गूगल कि यह इंटर्नशिप कर सकते हैं और गूगल के लिए काम करके अपने लिए कैरियर का निर्माण कर सकते हैं।
Google के साथ करियर बनाने का सुनहरा अवसर
Google ने अपने तरफ से एक ऑफर जारी किया है जिसमे Google को होनहार इंटर्न की तलाश की जा रही है और स्टूडेंट्स इस मौके का फायदा उठा सकते है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को कंपनी के बारे में और कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में जानने में मदद मिलेगी साथ ही वे गूगल के इंजीनियरिंग फंक्शन कार्य में अपना योगदान भी दे सकते है। गूगल के प्रोडक्ट को विकसित करना और सर्च क्वालिटी को बढ़ाना साथ ही कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी को विकसित करना जैसे अहम कार्य के लिए आप Google Jobs हेतु चुने जा सकते हैं और Google Career Opportunities प्राप्त कर सकते है।
किसे मिल सकता है Google के तरफ से नौकरी?
Google में नौकरी करने का सपना ज्यादातर युवाओं का होता है,लेकिन इसे पूरा वही कर पाते हैं, जो गूगल के क्राइटेरिया को फुल-फिल कर पाते हैं। गूगल में जॉब पाने के लिए कुछ बेसिक चीजें अनिवार्य हैं।
- आपके पास कंप्यूटर से संबधित नॉलेज होनी चाहिए।
- बिना अंग्रेजी के गूगल में जॉब पाना मुश्किल टास्क है।
- जिस पोस्ट के लिए आवेदन दे रहे हैं उसके अनुसार आपकी क्वालिफिकेशन होना बहुत जरूरी है।
- गूगल में जॉब लेने वाले आवेदक की तार्किक क्षमता का भी परिक्षण किया जाता है।
- जो लोग इन चीजों को पूरा करते हैं और इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म करते हैं, उन्हें जॉब मिलने के ज्यादा चांस रहते हैं।
क्या होगी Google Internship के लिए चुनौतियां?
आज नौकरी के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है, जो Google Company Jobs की तलाश कर रहे है। खास तौर पर यह उन लोगों के लिए भी काफी इंपोर्टेंट है। जो Google India Career Opportunity प्राप्त करना चाहते है। Google की तरफ से फिलहाल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न की तलाश की जा रही है।
Internship के दौरान आपको कंपनी के मैन प्रोडक्ट और सर्विसेज को समझने में काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है। साथ ही आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य चुनौतियों से निपटने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान गूगल की तरफ से कई तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसमें आपको कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
क्या रहेगा Google के तरफ से Decision और Offer?
इन सारे rounds के बाद Google Management Decision लेते है। और जो लोग Criteria को अच्छे से फुल-फिल करते हैं उन्हें Job Offer कर दी जाती है।
Google Internship के लिए कैसे करें Apply?
Google Internship 2024 में Apply करने के कई नियम निचे निम्नलिखित है।
- Google Internship 2024 में Apply करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक Website पर जाना होगा।
- होम पेज पर आ जाने के बाद आपको Resume Section में अपना CV Data जोड़ना होगा।
- एक बात का विशेष ध्यान रखें CV बनाते समय आपको अपनी कोडिंग भाषा संबंधित दक्षता को जोड़ना काफी आवश्यक है।
- अब आपको Higher Education Section में जाना होगा और अपनी फील्ड को वहां पर दर्ज करना होगा।
- यहां पर आपको डिग्री स्टेटस में Now Attending का विकल्प चुनना है।
- यहां पर आपको अपने अनुभव से संबंधित और अपनी उपलब्धियों से संबंधित रिकॉर्ड को अपलोड करना होगा।
- एक बार जब आप अपने सभी आवश्यक विवरण को दर्ज कर देते हैं तब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है।
हायरिंग प्रोसेस करना बहुत Difficult है।
Google में एक बार जब आप आवेदन कर देते हैं, तो कई चरणों में आपका परिक्षण किया जाता है और इसके बाद जाकर आप फाइनल राउंड के लिए तैयार होते हैं। इसमें कुछ प्रोसेस होते हैं, जिन्हें नीचे बताया गया है। ये खुद गूगल की ही साइट पर बताए गए हैं।
इंटरव्यू (Interview)
तीन स्टेप के बाद अब बारी इंटरव्यू की आती है। Google के मुताबिक इसमें आवेदक से उसकी जॉब पोस्ट से संबधित सवाल पूछे जाते हैं। इसमें कई तर्क संगत प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रोजेक्ट वर्क (Project Work)
इसमें आवेदक को एक प्रोजेक्ट वर्क दिया जाता है, जिसका मकसद नॉलेज को चैक करना होता है। अगर प्रोजेक्ट वर्क में अच्छा काम किया जाता है तो चयन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
असेसमेंट (Assessment)
Google के द्वारा बेसिकली यह पहला स्टेप होता है। जिसमें कंडीडेट से आसान से सवाल पूछे जाते हैं। रिज्यूम सबमिट करने के बाद की इस प्रक्रिया में बहुत से बाहर हो जाते हैं।
शॉर्ट वर्चुअल चैट्स (Short Virtual Chats)
असेसमेंट के बाद शॉर्ट वर्चुअल चैट्स की बारी आती है इसमें आवेदक से छोटे-छोटे सवाल पूछे जाते हैं। यह वीडियो कॉल या चैट के दौरान होता है।
Google cuts hundreds of jobs across engineering, hardware teams https://t.co/x1u9VNAgQy
— CNBC (@CNBC) January 11, 2024
यह भी पढ़ें |
Microsoft AI Odyssey Program: फ्री में करें AI की ट्रेनिंग और इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन
Gmail Account Hack: आपका Google Account होने वाला है Hack ! जाने Hackerसे बचने के उपाय
WhatsApp Service: अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका