Google Map New Features: गूगल अपने यूजर्स को खुस करने के लिए नए-नए अपडेट लाता ही रहता है ताकि यूजर्स जब उसका इस्तेमाल करें तो उसे और ज्यादा बेहतर फील हो ताकि वह उस पर ज्यादा समय बिता पाये बिना किसी परेशानी के, इसी के चलते गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए एकसाथ लुकआउट, मैप्स और एंड्रॉयड के कई फीचर्स जारी किए है, गूगल के नए एक्सेसबिलिटी फीचर से कमजोर विजन वाले सुनने मे लमजोर लोगो को काफी ज्यादा फायदा होगा, चलिये जानते है क्या है इन फीचर्स मे खास।
लुकआउट एप्प मे नया फीचर
गूगल लुकआउट एप्प मे एक नया फीचर लेकर आया है, इस नए फीचर की मदद से कमजोर नजर वाले लोग आसपास की चीजों को आसानी से पहचान सकते है, यूजर्स को इसमे किसी खास चीज को खोजने के अवसर मिलेगा, उदाहरण के लिए यह फीचर कमजोर विजन वाले यूजर के लिए बाथरूम का रास्ता बताएगा, साथ ही दूर की जानकारी भी देगा, लुक तू स्पीक एप्प मे टेक्स्ट मोड के बिना पहले से लिखे हुए कस्टमाइड टूल यूजर्स की मदद करने वाले है।
अब यूजर्स को मिलेगा यह फायदा
गूगल प्रोजेक्ट गेमफेस एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है जो की विकलांग लोगो के लिए काफी उपयोगी होने वाला है, इस फीचर की मदद से यूजर अपने चेहरे के जरिये माउस कर्सर को कंट्रोल कर सकते है, गूगल ने कई मापदंडो को कस्टमाइज़ किया है, इसमे जेसचर साइज़, कर्सर स्पीड और चेहरे का हावभाव शामिल है।
गूगल मैप्स मे भी आया नया अपडेट
गूगल ने लुकआउट, गेमफेस के साथ गूगल मैप्स मे भी नया अपडेट जारी किया है, गूगल ने अपने मशहूर नेविगेशन एप्प गूगल मैप्स मे भी एक्सेसबिलिटी का फीचर दिया है, इस नए अपडेट मे कमजोर विजन वाले या फिर विकलांग लोगो को चलने के लिए दिशा-निर्देश ओर स्क्रीन रीडर की बेहतर क्षमता मिलेगी, इसके साथ ही इस लेंस फीचर की क्षमता इतनी है की यह यूजर को आसपास की जगहो के नाम भी बता सकता है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खास फीचर
आपको जानकारी के लिए बता दे की गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए साउंड नोटिफ़िकेशन फीचर को अपडेट किया ही, इस नए फीचर की मदद से जिन लोगो को सुनने मे दिक्कत है उनके लिए काफी आसानी होने वाली है, उनके लिए यह फीचर स्मोक अलार्म की तरह काम करने वाला है।
निष्कर्ष
यदि आप भी उन यूजर्स मे से है जो गूगल और उसकी एप्स का इस्तेमाल करते है तो आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करके बेहतर अनुभव ले सकते है, अगर आप गूगल यूजर है तो आपको इन फीचर्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए गूगल ने इन फीचर्स को खास उन लोगो के लिए जारी किया है जिनके जीवन मे कोई समस्या है जैसे कम सुनने की, विकलांग, नजर आदि इन फीचर्स के इस्तेमाल से उनके जीवन मे कुछ बदलाव आएंगे इसी सोच के साथ गूगल ने अपने इन फीचर्स को लॉन्च किया है।
हमे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
क्या है Google Ad Scam? 4 तरीको से उड़ सकता है आपका पैसा, बचना है तो करे ये काम !
Google Wallet App: Google Pay से अलग है यह सर्विस, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।