Google Map Shutting Down: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Google बहुत ही जल्द Maps और Search के एक धांसू फीचर को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। हालाँकि, Google ने Google Map Search में अपने बिजनेस मैसेज फीचर नेसेज से चैट करने की अनुमति देता था, 31 जुलाई, 2024 तक पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
इसके आलावा अब से कोई भी स्मार्टफोन यूजर इस फीचर्स का लाभ या फिर आनद नहीं उठा सकते है। एक मीडिया रिपोर्ट में बहुत पहले ही दावा किया था कि, कंपनी के हवाले से कहा गया है, ‘स्ट्रीट व्यू ऐप बंद हो रहा है और इसका सपोर्ट 21 मार्च, 2023 को खत्म हो जाएगा।अपना खुद का 360 वीडियो पब्लिश करने के लिए, स्ट्रीट व्यू स्टूडियो में स्विच करें।
स्ट्रीट व्यू देखने और Photo Sphere जोड़ने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल करें। इसके अलावा यूज़र्स 360-डिग्री इमेजरी में योगदान कर सकते हैं। प्रौद्योगिकी दिग्गज इसे ‘फोटो स्फेयर’ कह रहे हैं, ताकि स्ट्रीट व्यू को बेहतर बनाया जा सके। फिलहाल यूज़र्स मुख्य गूगल मैप ऐप में स्ट्रीट व्यू फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे स्ट्रीट व्यू स्टूडियो वेब ऐप के साथ 360 इमेजरी में योगदान कर सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए क्या कुछ कहा Google ने
जानकारी के मुताबिक गूगल ने कहा, “हम मानते हैं कि यह कई लोगों के लिए बुरी खबर हो सकती है – चूंकि हम लगातार अपने टूल्स में सुधार कर रहे हैं, इसलिए हमें कभी-कभी कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं, जिसका असर हमारे साथ काम करने वाले बिजनेसेज और पार्टनर्स पर पड़ सकता है।” Компан ने कहा, “हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि जब आप अपना बिजनेस मैनेज करें तो गूगल आपका मददगार पार्टनर बना रहे और हम इस मिशन के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
गूगल ने इस निर्णय के पीछे कोर फंक्शनैलिटी में सुधार करने पर ध्यान देने की वजह बताई। “हम अपने उत्पादों का लगातार मूल्यांकन कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे यूजर्स और व्यवसायों की बदलती जरूरतों को पूरा करते हैं,” एक प्रवक्ता ने बताया। यह निर्णय अधिक सुव्यवस्थित कम्युनिकेशन अनुभव की ओर बदलाव का संकेत है।”
व्यवसाय जो बिजनेस मैसेज पर निर्भर थे, इसके बंद होने से प्रभावित हो सकते हैं। ग्राहकों को अब बातचीत के लिए नए तरीके खोजने की आवश्यकता हो सकती है जो इन-ऐप चैट को पसंद करते हैं।
व्यवसायों को अपने गूगल बिजनेस प्रोफाइल में फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और वेबसाइट लिंक जैसे मौजूदा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, हालांकि Google ने बिजनेस मैसेजेस के रिप्लेसमेंट के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है।
बहुत कम किया जा रहा था इसका उपयोग
वैसे तो इसका अलग ऐप में इस्तेमाल थोड़ा कम हो जाता है और इसलिए Google ने अगले साल मार्च तक इसे बंद करने की योजना बना ली है। कुछ ही हफ्ते पहले दिग्गज कंपनी गूगल ने मैप ऐप को और ज्यादा इमर्सिव बनाने की योजना बनाने के कुछ तरीकों को दिखाया था, जिसमें इसे ‘इमर्सिव व्यू’ कहा जाता है, जो यूज़र्स को मौसम और ट्रैफिक जैसे डिटेल के साथ एक लोकेशन का 3D एरियल व्यू देता है।
ये भी पढ़े:
Google Maps पर मिलेंगे कई नए फीचर्स समेत ये अपडेट, जानें पूरी जानकारी !
Artificial Intelligence (AI) क्या है?, जाने इसके प्रकार, फायदे, और नुकसान क्या है?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
I am extremely inspired along with your writing abilities as well as with the format in your blog. Is that this a paid topic or did you modify it yourself? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to look a great blog like this one today!