Google Pay App Shutting Down: गूगल की कंपनी ने अपने एक Blog Post के जरिये से जानकारी दी है कि Google Pay App अनुभव को सरल बनाने के लिए, स्टैंडअलोन Google Pay App का अमेरिकी संस्करण 4 जून, 2024 से उपयोग के लिए नहीं होगा। गूगल पे ऐप को संयुक्त राज्य अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा, लेकिन भारत और सिंगापुर जैसे दूसरे देशों में Google Pay App आराम से चलता रहेगा। Google ने अपने Blog में कहा कि भारत और सिंगापुर में Google Pay App का उपयोग करने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं बदलेगा।
Google Pay App के बंद होने के बाद अमेरिका में User के लिए जो बदलाव आएंगे। उनमें से एक यह है कि Users अबc ऐप के माध्यम से अन्य व्यक्तियों से पैसे भेज या प्राप्त नहीं कर सकते हैं। कंपनी ने Google Pay App को गूगल वॉलेट ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दे रही है, जो वर्चुअल डेबिट जैसी सुविधाओं को जोड़ती है। यूजर्स अपने अकाउंट में बचे पैसे को देख सकेंगे और बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा गूगल पे वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगी।
गूगल ने दी इसकी जानकारी
अगर हम इसके बारे में जाने कि, यह खबर पूरी दुनिया में कैसे हड़कंप मचा रही हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, अमेरिका में GPay 4 जून 2024 से वर्क करना बंद कर देगा। हालांकि भारत और सिंगापुर में GPay इस्तेमाल करने वाले लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दोनों ही जगह पर ये सामान्य रूप से काम करता रहेगा। कंपनी ने एक ब्लॉग के जरिए ये जानकारी दी है कि Google Pay App के अनुभव को सरल बनाने के लिए स्टैंडअलोन गूगल पे ऐप का अमेरिकी संस्करण 4 जून से इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इसे अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा, लेकिन भारत और सिंगापुर में इसी सेवाएं जारी रहेंगीं।
अब GPay से नहीं कर पाएंगे Payment
आपको जानकारी दे दू कि, GPay से अब पेमेंट करना होगा बंद तो Google ने peer-to-peer पेमेंट भी बंद कर दी है। ब्लॉग में बताया गया है कि Google Pay App अमेरिका में बंद होने के बाद अमेरिकी यूजर अब ऐप के जरिए अन्य लोगों को न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। कंपनी की ओर से अमेरिका के Google Pay User को गूगल वॉलेट ऐप पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है। गूगल का कहना है कि वो यहां के यूजर्स को समय समय पर अपडेट भी देता रहेगा।
इन दोनों देशों में बंद नहीं होगी GPay
Google ने यह भी साफ-साफ कह दिया है कि, Google Pay App को केवल अमेरिका में बंद कर दिया जाएगा। लेकिन भारत और सिंगापुर में इसकी सर्विस जारी रहेंगी। Google ने ब्लॉग में कहा, “भारत और सिंगापुर में Google Pay ऐप का उपयोग करने वाले लाखों लोगों के लिए, कुछ भी नहीं बदलेगा।”इसका मतलब है कि भारत और सिंगापुर में गूगल पे यूजर्स को पैसे भेजने और रिसीव करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
जानें पुराने Google Pay App का मकसद
इस ऐप को लोगों के साथ बेहतर संबंध और व्यापार स्थापित करने के लिए लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही खरीद इतिहास की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती थी। इसकी मदद से यूजर्स को खर्चों को नियंत्रित करने में मदद मिलने वाली थी।
कहीं आपके भी Google Pay में पैसा है तो नहीं?
अगर आप Google Pay में उपलब्ध पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट की मदद से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से आप मिलने वाले पैसे को भी मैनेज कर सकते हैं। फिलहाल ऐप काम कर रहा है। लेकिन जून में बंद होने के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इन बातों को हमेशा ध्यान में रखें
- यह बदलाव सिर्फ अमेरिका में लागू होगा। भारत और सिंगापुर में Google Pay पहले की तरह काम करता रहेगा।
- पुराने Google Pay ऐप को बंद करने का मतलब यह नहीं है कि आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
- आप Google Wallet ऐप का इस्तेमाल करके पेमेंट और फाइनेंस संबंधी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Gmail Shutdown: अगस्त 2024 तक सच में बंद हो जाएगी जीमेल, Google ने खुद दिया सभी सवालों का जवाब !
Gmail Shutdown: अगस्त 2024 तक सच में बंद हो जाएगी जीमेल, Google ने खुद दिया सभी सवालों का जवाब !
Google Layoff: Google द्वारा अचानक छीन ली गई अपने एक कर्मचारी की नौकरी, जाने क्या था कारण !
Google Bard AI हुआ फेल, नाम बदलते ही Users की भीड़, जाने क्या हैं Google Bard का नया नाम?
Google Play Store से अभी करे डाटा क्लियर, डबल स्पीड में चलेगी फ़ोन – ये है आसान तारका !