Google Pay New Features: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Google अपने कस्टमर्स के लिए अक्सर नए अपडेट लाता रहता है। Google Pay भी कंपनी की एक सुविधा है जिसकी मदद से आप आसानी से कहीं भी और किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी गूगल पे में 3 नए फीचर ला रहा है जिसमें बाय नाउ पे लेटर का भी विकल्प शामिल किया गया है।
दरअसल, इन्हें पेमेंट से पहले कार्ड के लाभ देखने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही यूजर ‘बाय नाउ पे लेटर’ विकल्प और सुरक्षित रूप से ऑटोफिल कार्ड डिटेल का एक्सेस पा सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
पेमेंट करने से पहले जाँच लें कार्ड के लाभ
वैसे तो बैंक अपने क्रडिट कार्ड के साथ बहुत से ऑफर्स देते हैं। ऐसे में यदि आपको पता चल जाए कि आपके कार्ड के साथ क्या-क्या लाभ मिल रहें हैं तो आप इसका फायदा सही तरीके से उठा सकते हैं। दरअसल, क्रेडिट कार्ड अक्सर अलग-अलग रिवॉर्ड- जैसे कैशबैक, ट्रैवल प्वाइंट जिन्हें प्लाइंट या होटल में ठहरने के लिए उपयोग किया जा सकता है और रेस्टोरेंट में खाने पर डिस्काउंट को अपने यूजर्स को ऑफर करते हैं।
लेकिन, कभी-कभी ये बात कार्डधारकों को याद नहीं रहती है कि कौन सा कार्ड किसी विशेष खरीदारी के लिए बेहतर रिवॉर्ड देता है। इसको मैनेज करने के लिए Google Pay ने एक नई सुविधा पेश की है, जो चेकआउट के समय हर कार्ड के लाभों को दिखाता है। इससे आप सही कार्ड चुनकर सही रिवॉर्ड पा सकते हैं। तो चलिए अब गूगल पे के उस नए 3 फीचर के बारे में जानते है।
पहला फीचर
अगर हम पहले फीचर कि बात करें तो फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन से कार्ड की जानकारी डालना,अब क्रोम और एंड्रॉयड पर ऑटोफिल फीचर से आप सामान खरीदते वक्त अपना समय बचा सकते हैं। इसके आलावा ये फीचर अपने आप ही आपकी शिपिंग एड्रेस, बिलिंग एड्रेस और पेमेंट की जानकारी भर देता है।
अब जब भी आप क्रोम या एंड्रॉयड पर ऑटोफिल का उपयोग करके पेमेंट करेंगे, तो उसी तरीके से जिसे आप अपना फोन अनलॉक करते हैं। फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन से आप अपने पूरे कार्ड की जानकारी भर सकेंगे, यानी की अब आपको अब खुद से सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत नहीं है।
यहाँ तक कि, गूगल ने यह भी बताया है कि आप डिवाइस अनलॉक भी सेट कर सकते हैं। जहां पेमेंट करते वक्त पूरी कार्ड की जानकारी दिखाने से पहले आपसे आपका स्मार्टफोन अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा। इससे ये सुनिश्चित होगा कि, आपकी गैर मौजूदगी में आपके स्मार्टफोन को उपयोग करने वाला कोई और आपका कार्ड उपयोग न कर सके।
दूसरा फीचर
अगर हम बात करें दूसरे फीचर्स की तो इसे कोई भी आसानी से कार्ड बेनिफिट्स देखना, कई क्रेडिट कार्ड्स पर आपको शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड्स मिलते हैं। लेकिन इन्हें याद रखना मुश्किल होता है कि किस कार्ड पर सबसे ज्यादा फायदा है।
Google Pay अब इस प्रक्रिया को आसान बनाता है। अब पेमेंट करते वक्त आपको आपके कार्ड से मिलने वाले फायदे दिखाई देंगे। अभी के लिए ये फीचर सिर्फ अमेरिकन एक्सप्रेस और कैपिटल वन कार्ड धारकों के लिए है, जोकि क्रोम डेस्कटॉप इस्तेमाल करते हैं। भविष्य में गूगल पे इस फीचर को और कार्ड्स पर भी लागू करने की योजना बना रहा है।
तीसरा फीचर
अगर हम Google Pay की तीसरे फीचर्स की बात करे तो “Buy now, pay later“, जोकि गूगल पे अब और ज्यादा शॉपिंग वेबसाइट्स पर यह फीचर दे रहा है।
कंपनी ने बताया कि “इस साल की शुरुआत में हमने ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त Google Pay के साथ कुछ यह ऑप्शन दिखाने का ट्रायल शुरू किया था, जिसमें Affirm और Zip शामिल थे। अभी हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि, अमेरिका में और भी ज्यादा मर्चेंट साइट्स और एंड्रॉयड ऐप्स पर यह फीचर देना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े:
Google Wallet App: Google Pay से अलग है यह सर्विस, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल !
Google Pay App Shutting Down: Google Pay App होगा बंद, GPay ने जारी की बड़ी खबर, जाने पूरी सचाई !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google