Google Photos Update: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, गूगल फोटोज ऐप आप सबके स्मार्टफोन में बिल्ट-इन आता है। इस App की वजह से आपको कई सुविधाएं मिलती है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं और आपको वीडियोग्राफी का शौक है तो अब आपके मजे आने वाले हैं।
गूगल फोटोज आपको सिनैमैटिक क्लिप बनाने का मौका देगा। इसके आलावा गूगल फोटोज ऐप में जल्द ही एक नया फीचर देखने को मिल सकता है। इस फीचर के जरिए आप अपने वीडियो को सिनेमैटिक बना सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुतबिक, गूगल फोटोज ऐप में फिलहाल एक फीचर 3D इफेक्ट मिलता है। ये फोटोज को सिनेमैटिक फोटोज में बदल देता है। वैसे इस फीचर से फोटो को 3D इफेक्ट दिया जाता है। लेकिन नये फीचर अपडेट में फोटो के वीडियो को भी सिनेमैटिक बनाया जा सकेगा।
यूजर्स को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, इस फीचर की मदद से यूजर यह देख पाएंगे कि उनके दोस्तों और परिवार वालों ने उनके साथ शेयर किए गए। साथ ही इस एल्बम में कौन सी नई फोटो डाली है, किन फोटो को लाइक किया है और किन पर क्या कॉमेंट किए हैं।
अभी तक लोगों को यह सब पता करने के लिए अलग से बातचीत करनी पड़ती थी। लेकिन अब सब कुछ एक ही जगह पर हो जाएगा। अब लोग यह देख पाएंगे कि किसने कौन सी फोटो कब डाली है और लोग आपकी फोटो पर क्या कह रहे हैं। इससे मिलकर काम करने वाले एल्बमों को मैनेज करना और भी आसान हो जाएगा।
कब आएगा यह कमाल का फीचर
दरअसल, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा।
कैसे काम करेगा Google Photos का नया फीचर
वैसे तो गूगल ने फिलहाल इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर वीडियो के किसी पार्ट को सलेक्ट करके उस पर स्लो- मोशन इफेक्ट सेट किया जा सकेगा। इसके आलावा Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एडिटिंग फीचर को शुरू करने की योजना बना रहा है, जोकि मौजूदा समय में इसकी Pixel 8 सीरीज में पुराने पिक्सल डिवाइसेज में भी मिलता हैं।
क्या है Google Photos सिनेमैटिक मोमेंट फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, लीकर असेंबल डीबग के साथ मिलकर, एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड वर्जन 6.84.0.634885033 के लिए Google फोटो ऐप ये फीचर देखा गया। नया वीडियो टूल ऑटोमैटिकली वीडियो के एक हिस्से को सलेक्ट कर लेगा और स्लो मैशन इफेक्ट डाव देगा, जिससे एक सिनेमैटिक मोमेंट बनता है।
सिनेमैटिक फोटो में यूजर्स मैन्युअली फोटो सलेक्ट कर सकते हैं और 3डी इफेक्ट लगा सकते हैं। लेकिन सिनेमैटिक वीडियो के लिए आप खुद वीडियो का पार्ट सलेक्ट नहीं कर पाएंगे। गूगल ऑटोमैटकिली वीडियो से पार्ट सलेक्ट कर लेगा और 3डी मूमेंट क्रिएट कर सकेगा। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है जल्दी ही इस फीचर को शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
Google Map Shutting Down: हमेशा के लिए बंद हो रहा है, Google Maps और Search का यह खास फीचर।
Google Map New Features: गूगल एक्सेसबिलिटी फीचर से इन लोगो को होगी आसानी, जाने पूरी डिटेल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google