Google Pixel 8a: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Google Pixel 8a को लेकर काफी सारे लीक्स और अफवाहें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। गूगल के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से लेकर प्राइसिंग तक लीक हो चुकी है।
अब बस इसकी लांच होना बाकी है, जिसे अधिकारिक प्रोमो वीडियो बताया गया है। स्पेसिफिकेशंस भी चर्चा में हैं जिसके मुताबिक Google Pixel 8a में Tensor G3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Google Pixel 8a Launch Date?
आपको बताते चले कि, Google Pixel 8a के लॉन्च से पहले फोन का प्रोमो वीडियो लीक हो गया है। कई रिपोर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि, इस स्मार्टफोन को गूगल के वार्षिक ईवेंट में 14 मई को लॉन्च हो सकता है।
AI फीचर्स के साथ मिल सकता है Audio Magic Erasor?
वैसे तो Google Pixel 8a स्मार्टफोन में यूजर्स को Audio Magic Eraser ऑप्शन भी देखने को मिल जायेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो के बैकग्राउंड से बिना काम में आने वाली Voice को हटा सकते हैं। इसके अलावा प्रोमो वीडियो में लीक हुआ कि Pixel 8a को कंपनी दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि, दूसरा पॉपुलर फीचर को Pixel के A सीरीज फोन्स में नजर आएगा, वो है Circle to Search। इस फीचर को कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy S24 Series में जोड़ा था, जिसे बाद में Pixel स्ंमार्टफोन्स में जोड़ा गया, जो वॉयस कॉल्स को ट्रांसलेट करने से लेकर कई काम करता है।
Google Pixel 8a Specifications?
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | Android v14 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.1 inches, 1080 x 2400 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
3. | Camera (कैमरा) | 64 MP + 13 MP Dual Rear & 13 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Tensor G3, Nine-Cores, 3 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
6. | Battery (बैटरी) | 4500 mAh Battery with 20W Fast Charging |
5. | Storage (स्टोरेज) | 8 GB RAM, 128 GB inbuilt |
Google Pixel 8a Display
Realme Narzo 70x 5g स्मार्टफोन में 6.1-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह 120Hz रिफ्रेश रेट और उच्च रिजॉल्यूशन के साथ आने की संभावना है।
Google Pixel 8a Processor
प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में टेंसर जी3 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है, जोकि Pixel 8 में भी है।
Google Pixel 8a Storage
डाटा को स्टोर करने के लिए इस समर्टफोने में दो मैमोरी वेरिएंट्स के साथ भारत में लांच कर सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB और टॉप मॉडल में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
Google Pixel 8a Battery
यदि हम इस मोबाइल फ़ोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4,500mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके आलावा इसमें 27W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Alert to detail. #OPPOFindX7Ultra
— Pete Lau (@PeteLau) April 18, 2024
Google Pixel 8a Camera
कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में OIS के साथ डुअल रियर कैमरा लगाया जा सकता है। इस कैमरा मॉड्यूल में 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, 13MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े:
Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
HMD Vibe: भारत में दस्तक दी HMD Vibe तगड़ा स्मार्टफोन, मिलेंगे Qualcomm चिपसेट का बेस्ट पर्फोमन्स।
itel T11 Pro: 42 घंटे बैटरी बैकअप के साथ लांच हुआ तगड़े ईयरबड्स, ANC के साथ कई फीचर्स।
Samsung Galaxy Unpacked Event में लांच होंगे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स।
iPad Air 2024: 7 मई को लांच हो सकता है AirPods Pro 2 का डेब्यू, जानें पूरी जानकारी।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google