Google Pixel 9 Pro Smartphone: अभी हाल ही में Google ने Pixel 9 Series के तीन मॉडल को इंडियन मार्केट में दस्तक दी है। जी हां, Google का यह फ़ोन है काफी दमदार, जिसमे आपको कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज़ के दो फोन पिक्सल 9 Pro और 9 Pro XL काफी प्रीमियम सेगमेंट में आते हैं।
इनकी शुरुआती कीमत ही लाख रुपये से शुरू होती है। गूगल के Pixel 9 Pro की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये और Pixel 9 Pro XL की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है। अगर गूगल के फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में कई धांसू फीचर्स दिए गए है, तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Google Pixel 9 Pro में मिलता है बेहद ही शानदार कैमरा
कंपनी ने इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Octa PD वाइड-एंगल कैमरा है, जिसका इमेज सेंसर साइज 1/1.31-इंच है और 8x तक Super Res Zoom की सुविधा है। 40MP का मेन कैमरा दिया है, जोकि Quad PD अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है, जिसका सेंसर साइज 1/2.55-इंच है।
वहीं, फ्रंट में 10.5MP का डुअल PD सेल्फी शूटर है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है। कैमरा यूनिट में कई AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight, आदि दिए गए है।
Google Pixel 9 Pro Specifications
Google Pixel 9 Pro Display
Pixel 9 Pro में 6.3-इंच (1280 x 2856) Super Actua (LTPO) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 495ppi पिक्सल डेंसिटी, 3,000nits तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक का वैरिएबल रिफ्रेश रेट है।
ये भी पढ़े ! Realme 13 4G Smartphone हुआ लांच, मिलेगा 50MP कैमरा + सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कीमत बस इतनी
Google Pixel 9 Pro Processor
कंपनी ने इस फ़ोन में गूगल टेंसर जी4 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए टाइटन एम2 को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
Google Pixel 9 Pro Camera
इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP वाइड-एंगल कैमरा और 40MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 10.5MP का डुअल PD सेल्फी शूटर दिया गया है।
Google Pixel 9 Pro Battery
पवार के लिए इस फ़ोन में 4650mAh बैटरी के साथ 45W का PPS चार्जर सपोर्ट दिया गया है। वहीं स्टोरेज के लिए 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस फ़ोन को 14 अगस्त यानी कि आज से प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 22 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे।
ये भी पढ़े ! 6GB रैम और 200MP कैमरा क्विलटी के साथ लांच हुआ, सैमसंग का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन।