Google Satellite Messaging: आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि, आज के जनरेशन में इंटरनेट न होने की वजह से WhatsApp से चैटिंग करना मुश्किल हो जाता है, या यूँ कहे कि, WhatsApp के जरिये ना तो आप किसी की चैट कर सकते है और ना किसी किसी को Video Call कर सकते है।
जहां नेटवर्क या वाईफाई नहीं होता है, तो उस दौरान तो WhatsApp का किसी भी प्रकार का उपयोग नहीं किया जा सकता है। लेकिन अब गूगल ने अपने ओर से कुछ अलग तरह कि फीचर्स को लांच करने की तैयारी में है। जी हां, आपने सही पढा अब गूगल की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि, अब WhatsApp की तरह काम करने वाला एक मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर को लांच करेगी। तो चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
जानिए क्या होता है सैटेलाइट मैसेजिंग?
आपको बताते चले कि, गूगल का यह फीचर्स, यानी गूगल मैसेजिंग फीचर डायरेक्ट सैटेलाइट कनेक्टिविटी से ही लिंक करेगा। इसक सीधा मतलब है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं पड़ेगी। स्मार्टफोन यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल को ओपन करके किसी को भी मैसेज कर पाएगा।
इसमें आपका स्मार्टफोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। साथ ही इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है।
WhatsApp की टक्कर में आएगी गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर?
WhatsApp को जोरदार टक्कर देने गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर ने ली एंट्री, दावा यह भी यह कि WhatsApp से ज्यादा कारगार साबित होगा गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग ऐप। इसके आलावा गूगल का नया मैसेजिंग फीचर iPhone के इमर्जेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी तगड़ी फरफॉम करेगी। क्योंकि इसमें आपातकालीन सर्विस के साथ-साथ कुछ जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गयी है। इसमें हर स्मार्टफोन यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी से भी संपर्क कर साझा कर पाएंगे।
वैसे तो गूगल के तरफ से अभी किसी भी प्रकार की ऑफिशल जानकारी जारी नहीं कि गई है की एंड्रॉइड 15 रोलआउट से पहले इस फीचर को यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जायेगा या फिर नहीं किया जायेगा। एंड्रॉइड ओएस “ऑटो-कनेक्टेड टू सैटेलाइट” नोटिफिकेशन के साथ-साथ स्टेटस बार में भी एक सैटेलाइट आइकन के साथ आता है। जोकि Google अपनी मैसेजिंग सर्विस को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
कैसे किया जायेगा Google Satellite Messaging का उपयोग?
आपकी जानकारी के लिए पहले भी बता चूका हूँ कि, Apple की सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर में यूजर्स आपातालीन स्तिथि में इमरजेंसी सर्विस, रोडसाइड असिस्टेंस और लोकेशन पर शेयरिंग कर सकती है। Google के इस तगड़े फीचर के जरिए हर एक स्मार्टफोन यूजर्स इमरजेंसी की स्तिथि में किसी से कन्वर्सेशन भी कर सकेंगे।और अब से हर एक यूजर्स अपने स्मार्टफोन में मौजूद इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के साथ सैटेलाइट मैसेजिंग के जरिए बातचीत कर सकेंगे। इसके आलावा गूगल का यह नया फीचर कब रोल आउट किया जाएगा, इसकी अभी तक कोई भी पुस्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े:
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
WhatsApp Block Profile Screenshots: अब WhatsApp पे नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो का स्क्रीशॉट
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।