Google Search: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अपने AI सर्च टूल के लिए हर स्मार्टफोन या Google Users को देने होंगे पैसे, ऐसा रिपोर्ट के मुताबिक, खबर निकल कर आ रही है। हालांकि गूगल की ओर से इस मसले पर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन तमाम AI कंपनियां अपने AI टूल के लिए पैसे ले रही हैं। और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि AI टूल को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं।
वैसे तो गूगल ने अपने लंबे समय से हर स्मार्टफोन और गूगल यूजर को अपनी सेवाएं फ्री में दे रहा है। लेकिन अब वक्त प्रीमियम का आ गया है। क्योंकि, गूगल अब सर्च के लिए यूजर्स से पैसे लेगा। एक रिपोर्ट के के अनुसार, यह भी पात चला है कि, गूगल अपने जेनेरेटिव सर्च यानी सर्च जेनरेटिव एक्सपेरियंस (SGE) को पेड करने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को AI रिजल्ट्स के लिए पैसे देने होंगे। तो चलिए जानते है कि, आखिर सच में गूगल सर्च के लिए पैसे देने होंगे, या फिर कंपनी ने इसके लिए क्या कुछ प्लानिंग की है।

किस विषय में गूगल कर रहा है विचार?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एआई सर्च टूल (Ai Search Tool) के लिए पैसे लेने पर विचार कर रहा है। गूगल ने इस मसले में अभी तक किसी की प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं जताई है। लेकिन तमाम AI Companies मुताबिक हर एक Comeney एआई टूल (AI Tool) के लिए पैसे ले रही हैं। इसकी सबसे वजह है कि एआई टूल (AI Tool) को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है। कि गूगल का जो आम सर्च है वह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा, लेकिन यदि आप जेनरेटिव AI सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैसे देने होंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, गूगल की तरफ से बताय जा रहा है कि, वे एड फ्री सर्च टूल पर काम कर रहे हैं। ताकि हर एक स्मार्टफोन और गूगल यूजर्स को प्रीमियम सर्विसेज दी जा सकें। आपको एक बात और बात दे कि, Google ने पिछले साल अगस्त में ही अपने AI SGE को लॉन्च किया था। जोकि फिलहाल यूजर्स की च्वाइस पर उपलब्ध है। इसे ऑन करने आपके बाग यूजर्स को बहुत ही सटीक रिजल्ट मिलेंगे।
ये भी पढ़े:
कौन हैं Larissa Bonesi ? जिसे डेट कर रहे हैं Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
Daniel Balaji Passes Away: साउथ अभिनेता डेनियल बालाजी ने दुनियां को कहा अलविदा !
इमरान खान लेखा वाशिंगटन संग रहेंगे करण जौहर के घर में, किराये जान रह जायेंगे दंग !
तृप्ति डिमरी ने इन कारणों से ठुकराई यश की Toxic, ना की Bhool Bhulaiyaa 3 की वजह से?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
We’re a gaggle of volunteers and starting a new cheme
in our community. Your web site provided us with helpful
information to work on. You have performerd an impressive job and our whole community will be thankful to you. https://w4i9o.mssg.me/