Google Wallet App: Google Wallet एप्प एक पेमेंट एप्प है जो की Google Pay की तरह काम करती है, जिसमे यूजर्स डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की मदद से पेमेट कर पाएंगे इसके साथ ही इस एप्प मे यूजर्स अपने डोक्यूमेंट्स भी सेव कर सकते है।
गूगल ने अब तक इस एप्प की पुष्टि नही की, लेकिन फिर भी भारत के लोग इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पा रहे है, गूगल ने बताया की उसका वॉलेट एप्प अभी भारत मे लॉन्च नही हुआ है लेकिन फिर भी भारत के यूजर्स इस एप्प को Google Play Store के डाउनलोड कर पा रहे है। यह एप्प यूजर्स को बिना किसी बैंक कार्ड डिटेल एंटर कर पेमेंट की सुविधा दे रहा है बस इस एप्प मे आपको एक बार अपनी सभी बैंक डिटेल्स भरनी होगी उसके बाद आप बिना कार्ड के भी पेमेंट कर सकते है।
Google Wallet कितना अलग है Google Pay से
डिजिटल पेमेंट के लिए कंपनी ने Google Wallet सर्विस को 2011 मे पेश किया था, इसके साथ कंपनी ने 2015 मे Android Pay (Google Pay) को लॉन्च किया, जिसमे यूजर्स को कई पेमेंट फीचर्स जैसे बिल पेमेंट, रिचार्ज की सुविधा आदि मिली जबकि यह फीचर्स गूगल वॉलेट मे उपलब्ध नही है Google वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट के रूप मे काम करता है, इस एप्प मे यूजर्स गिफ्ट कार्ड, जिम सदस्यता, इवेंट टिकट, फ्लाइट टिकट और बहुत कुछ स्टोर कर सकते है Google Wallet भारत मे पहले मौजूद Google Pay से थोड़ा अलग है।
Google Wallet को हम किन कामो मे ले सकते है?
Google Wallet कार्ड केश ले जाने की आवश्यकता को खत्म करता है, इससे एप्प से ऑनलाइन और इन-स्टोर खरीददारी करना आसान बनता है, यह एप्प प्रोटेक्शन सर्विस के साथ आता है, TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, Google भारत मे दोनों एप्स को अलग-अलग पेश करना जारी रखेगा, यह यूजर्स पर निर्भर करता है की वह इनका इस्तेमाल कैसे करते है।
क्या Google Wallet UPI सर्विस प्रदान करता है?
आपको बता दे की Google Pay एप्प UPI सर्विस प्रदान करता है, तो वहीं Google वॉलेट मे आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स सिर्फ एक बार डालनी होगी उसके बाद आप पेमेंट कर पाएंगे, यानि अगर आप कही बाहर खरीददारी करने जा रहे है और अपने कार्ड ले जाना भूल गए है तो आप इस वॉलेट के जरिये पेमेंट कर सकते है, लेकिन Google Wallet केवल नियर-फील्ड कम्यूनिकेशन सपोर्ट वाले स्मार्टफोन मे ही काम करेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको गूगल द्वारा नए लॉन्च पेमेंट एप्प Google Wallet के बारे मे जानकारी दी है, इसी के साथ हमने आपको Google Pay और Google Wallet के बारे मे कुछ डिफरेंस भी बताए है, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Bread Making Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये बिज़नेस, होगा तगड़ा मुनाफा
Stationery Shop Business Idea: 10 हज़ार में करें ये लाजवाब बिज़नेस, 50% का होगा मुनाफा।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google