Gori Nagori Dance Video Viral: हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इनके अदाएं देख दर्शक मदहोश होने लगते हैं। इसी बीच इनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा हैं। उनके इस डांस रील पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। उनका नया गाना बागड़ो नी बागड़ो हाल ही में रिलीज हुआ है जिस पर एक्ट्रेस ने रील बनाकर शेयर की है।
गोरी ने ब्लू लहंगा में मचाया बवाल
बिग बॉस फ़ेम गोरी नगोरी अपने लटकों-झटकों से सभी को कायल कर देती है। हाल ही में गोरी का नया गाना बागड़ो नी बागड़ो रिलीज हुआ है, जो फैंस के बीच छाया हुआ है। डान्सर ने अपने इस गाने पर रील बनाकर शेयर की है। वायरल रील में गोरी ब्लू लहंगा पहनी हुई है और अपने गाने पर ठुमके लगा रही है। इस लेटेस्ट वीडियो में गोरी बेहद हॉट लग रही है और जबरदस्त ठुमके लगा रही है। उनका डांस देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं ।
फेन्स जमकर बरसा रहे प्यार
गोरी नागोरी कि इस रील पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि आप जैसा डांस कोई नहीं कर सकता, वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि आपके लटके-झटकों के आगे शकीरा भी फेल है। गोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। डान्सर ब्लू लहंगा पहनकर जबरदस्त डांस कर रही है और जनता भी इस गाने पर थिरकती नजर आ रही है। गोरी के इस डांस ने उनके चाहने वालों की नींद उड़ाकर रख दी है।