आपको बता दे की भारत सरकार अक्सर ही नई नई योजनाएं लेकर आता रहता है, जिसमे किसान, महिलाएं, गरीब परिवारों और आम जनता का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिसके लिए समय समय पर सरकार सहायता प्रदान करती है और इसी तरह से अब सरकार 14 से 18 वर्ष की लड़कियों को सक्षम बनाने के प्रयास में है, यानी की इस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाली लड़कियों को सरकार की तरफ से मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे वह सशक्त बन पाए और खुद के पैरों पर खड़ी हो सके।
14 से 18 वर्ष की लड़कियों को बनाएगी सरकार सक्षम
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर कोई लड़की 14 से 18 वर्ष की है तो वह सरकार के द्वारा शुरू होने वाली योजना का हिस्सा बन सकती है, जिसमे उसको मुफ्त में कई प्रकार के प्रशिक्षण दिए जायेंगे और वह आसानी से इन प्रशिक्षण का लाभ ले सकती है और सक्षम बन सकती है, जिसके लिए उनको एक भी रुपए का शुल्क नहीं देना पड़ेगा बल्कि लड़कियों को प्रशिक्षण के बाद कई अन्य लाभ भी दिए जायेंगे।
नही आयेगी पढ़ाई में कोई रुकावट
कई सारी लड़कियां यह सोच रही होगी की जब वह इन प्रशिक्षणों का हिस्सा बनेगी या उसमे भागीदारी लेंगी तो उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा तो आपको बता दे की सरकार ने आप सभी की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है की योजना का लाभ लेने वाली लड़कियों अपने घर के नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से ही प्रशिक्षण हासिल कर सकती है, जिसके लिए उनको किसी भी प्रकार की पढ़ाई का नुकसान नहीं करना पड़ेगा।
क्या क्या मिलेगा सीखने को ?
आपको बता दे की जितनी भी 14 से 18 वर्ष की लड़कियां है वह इस योजना का लाभ ले सकती है, जिसमे उनको तरह तरह के गैर पारंपरिक नौकरियों के लिए तैयार किया जायेगा जैसे की लड़कियां को डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल कौशल और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट जैसे प्रशिक्षण दिए जायेंगे, जिससे लड़की सक्षम बन सके और अपना जीवन यापन आसान से कर सके।
Hello there! Do you use Twitter? I’d like
to follow you if that would bbe okay.I’m definitely enjoying yoir blog andd look
forward to new posts. https://Glassi-india.Mystrikingly.com/