GPTs Store: आपने जरूर ChatGpt का इस्तेमाल किया ही होगा, और फिर वर्तमान में Open Ai की तरह ही कई सारे Ai आ चुके हैं, जिसकी क्षमता बहुत ज्यादा है और फिर जो काम हम इंसान काफी समय लेकर करते हैं, वही काम करने में Ai को बहुत कम समय लगता है।
जिस वजह से ज्यादातर लोग अब इसकी सहायता लेते हैं और अपने कार्य करते हैं और साथ ही साथ में कई सारी कंपनियां और इंटरप्राइजेज भी हैं, जो कि अब Ai को अपने कार्य करने का मुख्य स्रोत बना रही है और आने वाला समय भी Ai का ही है। जिसको देखते हुए यह बदलाव करना भी बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है।
आज के समय में बहुत सारे Ai आ चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी Ai का स्टोर नहीं आया था, यानी कि एक जगह पर कहीं भी सारे Ai मौजूद नहीं थे। लेकिन अब ChatGpt यानी कि Open Ai ने अपना GPTs Store लॉन्च कर दिया है। जिसके अंतर्गत आपको तरह-तरह के Ai देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ आप भी अपना खुद का Ai इसमें बना पाएंगे और इसमें अपना Ai लॉन्च भी कर पाएंगे। जिससे आपको बहुत अच्छी कमाई भी हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको एक बेहतर एआई बनाना पड़ेगा।
GPTs Store Launch Date
आपको जानकर हैरानी होगी की ChatGpt जो की अब तक हमको एक Ai की तरह कार्य करके दे रहा था, वह अब खुद का GPTs Store लॉन्च करने वाला है, यानी की Open Ai का खुद का स्टोर लॉन्च होने वाला है, हालांकि यह स्टोर आपको पिछले साल नवंबर के महीने में दिखने वाला था, लेकिन इनके CO को लेकर परेशानियां हुई थी, जिसके कारण अब स्टोर आपको 2024 में देखने को मिल रहा है।
खुद का AI कैसे बनाए ?
आपको बता दे की अगर आप भी खुद का Ai बनाना चाहते है, तब आप भी सोच रहे होंगे की तह कैसा हो सकता है हालांकि यह करना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके लिए आपको बहुत अच्छी टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए, साथ में आपको मशीन लर्निंग भी आनी चाहिए जिसके बाद आप अपना Ai बना पाएगा, जिसमे बहुत लंबा समय लगता है। लेकिन अब यह बहुत आसान हो चुका है, क्योंकि GPTs Store में लॉन्च करने के लिए Open Ai ने नया ChatGpt मॉडल लेकर आया था, जिसकी सहायता से आप अपने Idea की जानकारी देकर और अन्य कुछ फीचर्स बताकर अपना खुद का Ai बना पाएंगे।
AI बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
हमने आपको पहले ही बताया है की Ai बनाना बहुत आसान हो चुका है, और GPTs Store भी लॉन्च होने वाला है, ऐसे में आप अपना Ai बना कर Open Ai के इस स्टोर में लॉन्च कर पाएंगे, जिससे आपको बहुत अच्छी कमाई होगी और यह बिलकुल Play Store और App Store की तरह ही काम करता है, तो अगर आप एक अच्छा Ai बना लेते है, जिसकी जरूरत लोगो को है तब आपका Ai भी डिमांड में आएगा और आप भी अपने Ai से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
यह भी पढ़ें |
Microsoft AI Odyssey Program: फ्री में करें AI की ट्रेनिंग और इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन
AI Courses Online: अब Google से फ्री में करें AI कोर्स, सालाना कमाए 15 से 18 लाख रूपये
Get AI Jobs: आने वाले समय में 30 करोड़ नौकरियां आयेगी, युवाओं के लिए अच्छा मौका
Quantum Technology: डोरेमोन का Anywhere Door अब असल जिंदगी हो गया तैयार
AI Voice Cloning Scam : ये बड़ा Scam बदल देगा भारत, जाने क्या है उपाय