Gram Suraksha Yojana In Hindi: जब बात आती है बुढ़ापे में किसी सहारा कि तो हर एक चिंतन में आ जाता है, कि उस उम्र में कौन उसको सहारा देगा। तो ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसा योजन है जिसके तहत अगर आप 19 की उम्र से 50 रूपये निवेश करना शुरू कर देते है तो ये बुढ़ापे के समय बहुत मदद करेगी। Gram Suraksha Yojana में निवेश और बचत शुरू करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। इन्हीं में से एक पोस्ट ऑफिस की योजनाएं हैं।
ये स्कीम्स जोखिम मुक्त आती हैं। इसमें Investment पर बिना रिस्क हाई रिटर्न के कारण लोग डाकघर की योजनाओं को पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक ग्राम सुरक्षा योजना है, जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। तो आइये इस योजना के बारे में जानते है कि कैसे ये आपकी बुढ़ापे में सहारा बन सकती हैं।
ग्राम सुरक्षा योजना क्या हैं (What is Village Security Scheme)?
ग्राम सुरक्षा योजना एक ऐसा योजना है जिसमें किसी व्यक्ति की उम्र 19 से लेकर 55 तक के बीच में 50 रूपये निवेश करके अपना बुढापा अच्छे से बिता सके आप 19 से 55 साल की आयु के भारतीय नागरिक ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं। सालाना दस हजार से लेकर दस लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। निवेश मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है। 80 वर्ष की आयु में निवेशकों को बोनस के साथ रिटर्न मिलता है। अगर किसी व्यक्ति की मौत मैच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो राशि नॉमिनी को मिलेगी। इस योजना का लाभ लगभग हर भारतीय नागरिक उठा सकता हैं।
ग्राम सुरक्षा योजना की विशेषताएं क्या हैं?
जानकारी के लिए आपको बता दे की इस इस योजना में Investment करने वाला हर व्यक्ति चार साल के बाद ही लोन ले सकता है। पांच साल के बाद निवेश पर बोनस का दावा कर सकते है। शुरुआत के तीन साल बाद निवेश को सरेंडर किया जा सकता है। तो इसके लिए आपको पहले से ही जानकारी जुटा लेनी चाहिए। ताकि आगे चल के भविष्य में कोई समस्या उत्पन न हो।
ग्राम सुरक्षा योजना का प्रीमियम क्या हैं?
यदि कोई आवेदक या फिर निवेशक 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदता है, तो उसे 55 साल तक हर महीने 1515 रुपये का प्रीमियम देना होगा। यानि करीब 50 रुपये प्रतिदिन। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश करने वाले लाभार्थी को मैच्योरिटी के बाद 35 लाख रुपये मिलेंगे। तो ये भी काफी का recruitment है भारत के हर नागरिकों के लिए।
ग्राम सुरक्षा योजना स्कीम मिलेगा 35 लाख तक का फायदा
अगर आप भी इस योजन में नियमित तौर पर पैसा लगाते हैं, तो आने वाले समय में आपको 31 लाख से लेकर के 35 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। लेकिन सिर्फ Amount को देखकर खुश न हो क्यंकि आजकल फर्जी scheme भी बहुत हो रहे है तो अगर आप इस योजना या फिर किसी अन्य योजना में अपने पैसो को निवेश कर रहे है तो पहले उसके लिए जाँच पड़ताल कर ले और उसके बाद की किसी भी योजना में निवेश करने की सोचे, अन्यथा इसका जिम्मेवार कोई भी Website या Youtube channel वाला नहीं होगा।
जाने ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने का सही नियम
- 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
- इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
- इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना किया जा सकता है।
- आपको प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
- आप इस इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं।
- इस स्कीम को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
MSSC Saving Scheme: MSSC के द्वारा अब एफडी से बेहतर रिटर्न पाए
Kisan Vikas Patra Scheme 2023 के माध्यम से पैसों को डबल करना हुआ आसान
Post Office Scheme 2024: खोलवायें पत्नी के साथ ये अकाउंट, घर में मिलेगी 5 लाख से अधिक की कमाई
Loan Foreclosure: अगर हर महीने EMI के झंझट से है परेशान, तो यंहा मिलेगा समस्या का समाधान
Emergency Loan : लालच एक बुरी बला है, ध्यान रखे नही तो बरबाद हो जाओगे