IPL 2024 के 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जहां पर Will Jacks की पारी ने गुजरात टाइटंस के छक्के छुड़ा दिए। बिल जैक्स इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 का यह 10वा शतक अपने नाम किया।
जैक्सन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 गेंदों पर 100 रन बना दिए। जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए गए 201 रन के टारगेट को सिर्फ 16 ओवर में चेस कर लिया, इस दौरान आरसीबी ने मात्र एक विकेट फेफ डूपेलिसी के रूप में खोया।
जैक्स की आंधी मे उड़ा गुजरात का टाइटन
इस मैच में बिल जैक्स की पारी से गुजरात का टाइटंस आंधी की तरह उड़ गया। बिल जैक्स ने इस पारी में मात्र 41 गेंदों पर शतक ठोक दिए जिससे इस मैच ने गुजरात के द्वारा दिए गए 201 रन का टोटल मात्र 16 ओवर में 24 गेंद शेष रहते आरसीबी ने चेस कर लिया। बिल गेट्स ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने शतक बने इस पारी में विल जैक्स ने छक्कों की बारिश कर दी, जिसमें जैक्स के बल्ले से 10 शानदार गगन चुम्मी छक्के निकले।
लगाया आईपीएल 2024 का दूसरा सबसे तेज शतक
बिल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में आईपीएल 2024 का दूसरा सबसे तेज शतक अपने नाम किया। बिल जैक्स ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41 गेंद पर 100 रन बना दिए। जो कि इस साल का दूसरा सबसे तेज शतक बन चुका है। आईपीएल 2024 का सबसे तेज शतक ट्रेवीस हेड के नाम है जो की आरसीबी के खिलाफ ही मात्र 39 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था।
#IPL2024 #WillJacks #GTvRCB #ViratKohli
— TOI Sports (@toisports) April 28, 2024
Will Jacks hits ton as RCB crush GT by 9 wickets in IPL
IN PICS: https://t.co/mbO58IoZZU pic.twitter.com/zylkDMm3C1
इसके बाद विल जैक्स का नाम दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में शामिल हो चुका है जिन्होंने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रनो की शतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़े:
T Natarajan Net Worth 2024: कौन है गेंदबाज़ थंगरासू नटराजन, जानिए कितनी है इसकी कुल नेटवर्थ।
Md. Siraj Net Worth 2024: जाने कितने करोड़ के मालिक “मियां मैजिक” !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google