Father’s Day 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जून का तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे को सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन को बच्चे अपने पिता के लिए मनाते हैं, उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं, लेकिन कभी आपके मन में ये खयाल आया है कि आखिर जून के तीसरे रविवार को ही ये दिन क्यों सेलिब्रेट किया जाता है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
‘फादर्स डे’ क्यों मनाया जाता है
बताते चले कि, दुनियां में पहली बार ‘फादर्स डे’ वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मनाया गया था, जिसका प्रस्ताव सोनोरा स्मार्ट डॉड ने दिया था। दरअसल, सोनोरा की मां नहीं थीं और उनके पिता ने ही पांच अन्य भाई-बहनों के साथ सोनोरा को मां और बाप दोनों का प्यार दिया था।
बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनके प्रति प्यार, त्याग और समर्पण देकर सोनोरा ने मां के लिए मनाए जाने वाले दिन यानी ‘मदर्स डे’ की तरह ही पिता के प्रति प्रेम और स्नेह जाहिर करने के लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी।
आखिर क्यों जून का तीसरा रविवार ही चुना गया
जानकारी के लिए बता दूं कि, सोनोरा स्मार्ट डोड फादर्स डे के आइडिया के लिए समर्थन जुटाने के लिए स्थानीय चर्चों, YMCA, दुकानदारों और सरकारी अधिकारियों के पास गईं। साथ ही इसमें वो सफल भी रही है। पहले, फादर्स डे के आयोजन की तारीख 5 जून तय की गई थी। लेकिन बाद में इसे बदलकर 19 जून (जून का तीसरा रविवार) कर दिया गया, क्योंकि कई पादरियों को तैयारी के लिए अधिक समय की जरूरत थी।
कैसे करने लगी पूरी दुनिया ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट
वैसे तो सोनोरा को देखकर धीरे-धीरे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिली, उन्होंने भी फादर्स डे को मनाना शुरू कर दिया और इसका चलन बढ़ने लगा। साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे को मनाने के सुझाव को हरी झंडी दिखा दी।
इसके बाद साल 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी। उस दिन से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है।
क्या है ‘फादर्स डे’ मनाने का महत्व
दुनियाँ में माता-पिता के प्यार और त्याग को शब्दों में बयां कर पाना या इसे चुका पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। ऐसे में, ‘फादर्स डे’ पिता के समर्पण और प्यार के प्रति सम्मान और खुशी जाहिर करने का दिन है।
इस मौके पर लोग अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपनी-अपनी तरह से कोशिश करते हैं। ऐसे में, उन्हें गिफ्ट देने से लेकर उनके साथ समय बिताने और जिंदगी में पिता की अहमियत को याद दिलाने के लिहाज से यह दिन दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है।
National Holiday बना ‘फादर्स डे’
साल 1966 में आखिरकार तब के अमेरिकन राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को पिताओं के सम्मान में पहली राष्ट्रपति उद्घोषणा जारी किया। फादर्स डे को नेशनल हॉलिडे बनाने का काम राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के समय में हुआ। साथ ही उन्होंने ही फादर्स डे को एक स्थायी नेशनल हॉलिडे बनाने वाले कानून पर हस्ताक्षर भी किया था। मदर्स डे के अस्तित्व में आने के 50 साल बाद 1972 में फादर्स डे की शुरूआत हुई।
ये भी पढ़े:
Father’s Day 2024: जून महीने में ही क्यों मनाया जाता है फादर्स डे? जानिए इसकी शुरुआत कैसे हुई।
Mother’s Day 2024: किस दिन मनाया जा रहा है मदर्स डे, जानिए क्या है इसका इतिहास और महत्त्व।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।