Harshdeep Hortico IPO: शेयर बाजार (Stock Market) में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। यह कंपनी इनडोर और आउटडोर के लिए बर्तन बनाती है। साथ ही कंपनी प्लास्टिक के प्लांट्स भी लगाती है। इस कंपनी का नाम हर्षदीप हॉर्टिको (Harshdeep Hortico) है, जिसका 45 रुपये प्राइस बैंड पर IPO आ रहा है।
अगर आप किसी कम प्राइस बैंड (Harshdeep Hortico IPO Price Band) वाली कंपनी में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह IPO आपके लिए अच्छा हो सकता है। इस कंपनी में 29 जनवरी से पैसा लगा सकते हैं। और 31 जनवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं। IPO का प्राइस बैंड 42-46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। तो आइये इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
कब होगी IPO की लिस्टिंग?
हर्षदीप हॉर्टिको IPO (Harshdeep Hortico IPO) के लिए शेयरों का आवंटन गुरुवार 1 फरवरी, 2024 को हो सकता है। हर्षदीप हॉर्टिको IPO अस्थायी लिस्टिंग के साथ BSE, MSE पर लिस्ट होगा, जिसकी तारीख सोमवार 5 फरवरी 2024 तय की गई। इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सेदारी रिजर्व की गई है। इसके अलावा QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है। साथ ही 15 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ वालों के लिए रखा गया है।
कम से कम कितना कर सकते है IPO Investment
हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ (Harshdeep Hortico IPO) कम से कम 3000 शेयर खरीद सकते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स (retail investors) के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 135,000 रुपये है। HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट है, जिसकी राशि 270,000 रुपये है। अगले सप्ताह आने वाला एकमात्र मेनबोर्ड IPO, नोवा एग्रीटेक का है।
नोवा एग्रीटेक IPO 23 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी को बंद होगा। इश्यू का प्राइस बैंड 39-41 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 77.5 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।
हर्षदीप हॉर्टिको लिमिटेड के बारे में जाने पूरी जानकरी
हर्षदीप हॉर्टिको लिमिटेड (Harshdeep Hortico Ltd) इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए बर्तन और प्लांटर्स का डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करता है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में इनडोर प्लास्टिक प्लांटर्स, आउटडोर प्लांटर्स, इल्यूमिनेटेड प्लांटर्स,डेकोरेटिव प्लांटर्स, रोटो-मोल्डेड प्लांटर्स, फाइबर-रीइन्फोर्स्ड प्लास्टिक (FRP) प्लांटर्स, इको-सीरीज़ प्लांटर्स आदि और संबंधित सहायक उपकरण जैसे गार्डन होज पाइप और वॉटर कनस्तर शामिल हैं।
हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ 25 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। और 30 जनवरी, 2024 को बंद हो जाएगा। आईपीओ का कुल साइज 19.09 करोड़ रुपए का है और पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ का प्राइस बैंड 42 रुपए से 45 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 3000 शेयर है।
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। हर्षदीप हॉर्टिको आईपीओ के लिए बाजार निर्माता हेम फिनलीज है।
🌱 Don't miss out on #HarshdeepHortico Limited IPO! 📈✨ Subscription open from Jan 29 to Jan 31. Price band: Rs 42 to Rs 45 per share. Fresh issue of 42.42 lakh equity shares. 🏦💼
— Bigul (@Bigul_trading) January 25, 2024
Find out more👇https://t.co/5n5qtCjbJW
#IPOAlert #HarshdeepHorticoIPO #IPO #StockMarketindia pic.twitter.com/d2koaCpXBS
इस हप्ते यानि की 23, 24 और 25 जनवरी को इसमें Investment करने से हुई तगड़ी कमाई
ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ (Brisk Technovision IPO)
ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ 23 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जनवरी, 2024 को बंद होगा। आईपीओ ₹12.48 करोड़ का एक फिक्स प्राइस इश्यू है। ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ की कीमत ₹156 प्रति शेयर है। एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयर है।
फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ (Fonebox Retail IPO)
फोनबॉक्स रिटेल आईपीओ 24 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 29.1 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। फोनबॉक्स के आईपीओ में प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ में न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयर है।
डेलाप्लेक्स लिमिटेड आईपीओ (DelaPlex Limited IPO)
डेलाप्लेक्स आईपीओ 24 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 46.08 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसमें 18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू 34.56 करोड़ रुपये का है और 6 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव 11.52 करोड़ रुपये का है। आईपीओ में प्राइस बैंड 186 से 192 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 600 शेयर है।
मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ (Megatherm Induction IPO)
मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ 25 जनवरी, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 जनवरी, 2024 को बंद होगा। यह 53.91 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और यह पूरी तरह से 49.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 108 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है।
यह भी पढ़ें |
IREDA IPO: 2 महीने में ही 32 रुपये का शेयर हुआ 150 रुपये को पार, जाने पूरी जानकारी