Hartalika Teej 2024 Puja Samagri: मनचाहे चाहे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिक तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। और हरतालिक तीज का व्रत पति की लंबी आयु और सफल वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है। इसके आलावा हरतालिक तीज मुख्य रूप से यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में मनाई जाती है।
हर व्रत की तरह इसमें भी कुछ पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती है, जिसके बिना हरतालिक तीज पूरी नहीं होती है। इस साल हरतालिक तीज 6 सितंबर दिन शुक्रवार को है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
कब है हरतालिका तीज?
हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज व्रत मनाया जायेगा। यह व्रत मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित किया जाता है। इस साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 05 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर हो रही है।
वहीं इस तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, शुक्रवार 06 सितंबर 2024 के दिन हरतालिका तीज का व्रत मान्य होगा।
हरतालिका तीज 2024 शुभ मुहूर्त
- वैसे तो भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 5 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से है।
- इसके ाअलवा भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त- 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर होगा।
- प्रातःकाल हरतालिका पूजा शुभ मुहूर्त- 6 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 2 मिनट से सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
हरतालिका तीज 2024 की सम्पूर्ण सामग्री
- भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति।
- लकड़ी की एक चौकी, जिस पर मूर्ति स्थापना होगी।
- चौकी पर बिछाने के लिए पीले या लाल रंग का वस्त्र।
- कलश, आम के पत्ते, केले के पौधे, जटावाला नारियल, फूल, माला।
- 16 श्रृंगार की वस्तुएं, चुनरी, दान के लिए वस्त्र।
- बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत्, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, धूप, दीप, पान, सुपारी, घी।
- इसके आलावा गंगाजल, गाय का दूध, दही, नैवेद्य, गंध, मिठाई
- हरतालिक तीज व्रत कथा, शिव और पार्वती जी की आरती की पुस्तक।
ये भी पढ़े ! Hartalika Teej 2024 Date: 6 सितंबर को मनाया जायेगा अखंड सौभाग्य का पर्व तीज, यहाँ जानिए सबकुछ।
I am really impressed along with your writing talents and also with the layout for your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it’s uncommon to peer a great blog like this one these days!
Generally I do not read article on blogs,however I wish to
say that this write-up very pressured me too check out and do it!
Your writing taste has been surprised me. Thanks, quite great post. https://glassi-greyhounds.Mystrikingly.com/