Heritage Spirit Scrambler Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक्स का दबदबा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हर कोई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इलेक्ट्रिक फील्ड में धाँसू बाइकस और गाड़िया बनाने में ज्यादा ध्यान दें रही हैं। इसी क्रेज को देखते हुए Renault ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर दिए हैं, और कुछ की तैयारी चल रही हैं उनमे से ही एक हैं Heritage spirit scrambler इलेक्ट्रिक बाइक।
हालांकि कम्पनी ने अपनी रापचिक लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को पेरिस मोटर शो 2024 इवेंट में पेश कर दिया हैं लेकिन अभी लॉन्च नहीं किया गया। क्योंकि अभी इसे और बेहतर बनाने के लिए इस पर काम चल रहा है।
लेकिन फिर भी हर बार की तरह इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी लीक हो चुके हैं तो चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल देख लेते हैं…
Heritage spirit scrambler के इंजन स्पेसिफिकेशंस
हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर में कम्पनी ने दमदार इंजन के नाम पर 4.8 KWH की पावरफुल बैटरी सेट की है। जो मुख्य 10 bhp की अधिकतम पावर के साथ साथ 280 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। वही इसे एक बार चार्ज कर लेने पर आप 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
कितने खास हैं Heritage spirit scrambler के फीचर्स..?
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं जिनमें USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्कस, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम,17 इंच एल्युमिनियम वायर स्पोक व्हील्स, रियर मोनोशॉक यूनिट, ब्रेम्बो ब्रिक्स कैलीपर्स, छोटी एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, फ्यूल टैंक की तरह जबरदस्त एलिमेंट, गोल मीरर, बेस्ट क्वालिटी लेदर सीट, इत्यादि शामिल है।
डिजाइन के मामले में बाइक एकदम रापचिक है और टायर इतने चौड़े कि आपने कभी देखे नहीं होंगे। टायरों को वाकई शानदार डिजाइन देते हुए एकदम नेक्स्ट लेवल की लुक दी है जो बाइक को चार चांद लगा रहे हैं।
कितनी हैं क़ीमत और कब होगी लॉन्च?
अगर बात करें Heritage spirit scrambler price in india? और Heritage spirit scrambler release date? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे लॉन्च करने से संबंधित कोई ऑफिशियल जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी से 2025 के जनवरी या फरवरी महीने में लॉन्च करने की पूरी पूरी संभावना है।
कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 21.2 लाख रुपए होगी और वहीं इसके अपर वेरिएंट की कीमत 23 लाख के करीब होगी।