Hero Classic 125: जैसा की हम सभी जानते है की भारत मे Hero की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है, जिस वजह से Hero अपने नए-नए मॉडल भारतीय बाज़ारो मे लाता ही रहता है। और इसी बीच अब Hero ने अपनी एक ओर शानदार बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है |
जिसका नाम Hero Classic 125 है, इस बाइक को कम कीमत मे अधिक माइलेज, और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Hero Classic 125 एक जबरदस्त ऑप्शन होने वाला है, क्योंकि इस बाइक मे आपको न सिर्फ एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है, बल्कि इसमे आपको दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा,
तो आइये जानते है इस बाइक के Specification, माइलेज, कीमत आदि के बारे मे जिससे आपको यह पता चलेगा की यह बाइक खरीदने लायक होगी या नही।
Hero Classic 125 बाइक मे मिलेंगे एडवांस फीचर्स
बात की जाएं Hero Classic 125 बाइक के फीचर्स की तो इसमे आपको डिजिटल स्पीड मीटर पॉइंट मे डिस्क ब्रेक बेस्ट टायर, बड़ी अलाइवविल, LED हैडलाइट एंड डिटेल लाइट कंट्रोल सेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Hero Classic 125 बाइक का दमदार है होगा इंजन
बात की जाएं इस बाइक के इंजन की तो इसमे आपको 125cc का भारी इंजन देखने को मिलता है, जिसमे 10.39BHP की पावर दी गई है, इसी के साथ इस बाइक मे आपको 5 गैर मिलने वाले है।
Hero Classic 125 कितना देगी माइलेज
जब भी हम कोई बाइक खरीदते है तो उसमे यह जरूर देखते है की आखिर यह बाइक कितने का एवरेज देगी, इसलिए हम आपको Hero Classic 125 के बारे मे बता दे की यह बाइक आपको 50 से 55KM पर लीटर का माइलेज देने वाली है, जो की इस बाइक को ओर शानदार बना देगा।
Hero Classic 125 कब लॉन्च होगी?
हर साल Hero कंपनी नई-नई बाइक लॉन्च करती है, और अब जल्द ही हीरो कंपनी Hero Classic 125 को लॉन्च करने वाली है, लेकिन अभी इसकी लॉन्च डेट के बारे मे कोई जानकारी सामने नहीं आई है, भारत की युवा पीढ़ी इस बाइक का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।
Hero Classic 125 की कितनी होगी कीमत
जैसा की हमने आपको बताया की अभी इस बाइक को लॉन्च नही किया गया है इसलिए इसकी ऑफिशियली कीमत के बारे मे बताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक की शुरुवाती कीमत 55,000 रुपए के आस-पास देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े ! OMG ! Royal Enfield का धमाके पर धमाका, आ रही है धाँसू हिमालयन सुपर बाइक, जाने क़ीमत?