Hero Destini 125 launch date in india: टू व्हीलर सेक्टर में स्कूटर्स का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है। ऐसे में Hero कम्पनी अपने पिछले स्कूटर मॉडलस को अपग्रेड करते हुए नए नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है। और हालहि में खबर निकलकर आई है की hero जल्द ही अपना Hero Destini 125 स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।
दिन दिनों टेक्नोलॉजी में हो रहे विकास के चलते इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स और नेक्स्ट लेवल डिज़ाइन दिया जाएगी और सेफ्टी का बढ़े स्तर पर ध्यान रखने की संभावना है। इस new मॉडल में माइलेज को भी बढ़ाया जाने पर चर्चा हो रही है। चलिए इसकी संभावित क़ीमत पर हाथ साफ कर लेते है।
Hero Destini 125 के इंजन स्पेसिफिकेशन
Hero Destini 125 में 124.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देने की उम्मीद है। जो 7000 rpm पर 9 bhp की अधिकतम पॉवर और 5500 rpm पर 10.4 न्यूटन मीटर का पिकटोर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। वहीं इसमें ट्रांसमिशन के नाम पर CVT गेयरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है।
Hero Destini 125 में दिए जायेगे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स
पिछले मॉडल्स को अपडेट और रीडिज़ाइन करते हुए न्यू Hero Destini 125 में शानदार फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है जिनमें LED हेडलाइट, ट्रेगुलर टर्न इंडिकेटर्स, रियर ग्रेबरेल, कॉपर हैडलाइट मिरर, अलोय व्हीलस ,पिलियन बेकलिस्ट, कॉपर ट्रिम पीस, साइड पेनल, सिल्वट हिट शील्ड, CVT गेयरबॉक्स इत्यादि शानदार फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है।
कितनी होगी Hero Destini 125 की क़ीमत?
जाहिर सी बात है की अगर Hero Destini 125 में पिछले स्कूटर्स की तुलना में एडवांस फीचर्स दिए जायेंगे, तो क़ीमत में बढ़ोतरी तो होगी ही। इसे 2 वेरिएंटस में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। जिसकी क़ीमत 80,000 से स्टार्ट होकर 86,000 तक जाएगी। वहीं इसे Z ब्लैक पर्ल कलर में पेज़ह किया जायेगा।
ये भी पढ़े ! Yamaha FZ S V2 को सिर्फ 50,000 में ख़रीदे और कॉलेज में भोकाल मचाकर ऐसे करो मामला टाइट !