Hero Glamour 125: अगर आप अपनी पुरानी बाइक से परेशान हो चुके है और नई बाइक लेने की सोच रहे? लेकिन पैसे की दिक्क़त सता रही है तो टेंशन फ्री हो जाईये। क्योंकि आज हम आपको दुनिया भर की वन ऑफ़ द बेस्ट ओटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी Hero की जबरस्त बाइक के बारे में जानकारी देने वाले है जो एकदम सस्ती और टिकायु है। वहीं इसमें काफ़ी तगड़ा इंजन सेट किया है जो दमदार माईलेज देने में जिम्मेदार है।
Hero Glamour 125 के इंजन स्पेशफिकेशन्स?
हीरो ग्लैमर 125 में आपको 124.7 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है जो 10.39 bhp की अधिकतम पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट की क्षमता रखता है। माईलेज की बात करें तो यें बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दुरी तय करती है।
Hero Glamour 125 के फीचर्स?
इस रापचिक बाइक में आपको काफ़ी नेक्स्ट लेवल के फीचर्स देखने को मिल जाते है जिनमे 18 इंचेस व्हीलस, ड्रम ब्रेक्स, IBS ब्रेकिंग system, रियर hydraulic शोक सस्पेंस, फ्रंट टेलीस्कॉपिक सस्पेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, लौ फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल फ्यूल गेज, स्टैंड अलर्ट, डिजिटल ट्रिपमीटर, DRLs, AHO (ऑटोमेटिक हैडलाइट ओन ), LED हेडलाइट, LED टेललाइट,usb चार्जिंग पोर्ट इत्यादि शामिल है।
कितनी है Hero Glamour 125 की क़ीमत?
इस चमचमाती Hero Glamour 125 की भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीटमे मात्र ₹82,963 तय की गयी है जिसे आप ₹10,000 की डाउन पेमेंट देकर 2000-2500 रूपये की EMI पर अपने घर ला सकते है।
ये भी पढ़े ! बाप रे… बजाज के इन 400 सीसी सेगमेंटस ने मचाया तहलका, KTM को बिक्री में मिला बड़ा झटका !