Hero Lectro H5 Electric Cycle: ऑटोमोबाइल सेक्टर की मोस्ट पॉपुलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो अपनी धांसू बाइक्स धड़ाधड़ मार्केट में लॉन्च कर रही है।
जिसे ऑडियंस द्वारा काफी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। और इसी बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते कंपनी ने इस बार अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Lectro H5 मार्केट में उतार दी है जिसे काफी प्रीमियम डिजाइन और शानदार लुक दी गई है। इसमें एक पावरफुल बैटरी सेट की गई है वही यह सिंगल चार्ज पर लगभग 30 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
चलिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत पर चर्चा कर लेते हैं और जान लेते हैं कि क्या यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है?
Hero Lectro H5 इलेक्ट्रिक साइकिल के बैट्री स्पेसिफिकेशंस?
Hero Lectro H5 को hero ने लिथियम आयन 1.56 Kwh की बैटरी से लैस किया है। जिसे ip67 की रेटिंग मिल चुकी है। वहीं इसमें 250 वोट की BLDC मोटर सेट की है। जिस वजह से इसके टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।
स्टार्टिंग के लिए इसमें पुश बटन स्टार्ट दिया गया है सुरक्षा के लिए इसकी फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड ड्रम ब्रेक उपलब्ध करवाई गई है। जो इसे मार्केट में उपलब्ध नार्मल की तुलना में एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में प्रस्तुत करती हैं।
Hero Lectro H5 के धाँसू फीचर्स, जो बनाते है इसे खास
हीरो ने हीरो इलेक्ट्रो h5 इलेक्ट्रिक साइकिल में काफी जबरदस्त लेवल के फीचर्स दिए है। हालांकि अधिकतम फीचर्स देना काफी मुश्किल है लेकिन फिर भी काफी हद तक बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं जिनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, सिंगल सीट,छोटी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट,बीएलडीसी मोटर, हब मोटर ड्राइव टाइप, ip67 बैटरी रेटिंग, 30 km रेंज, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक, इत्यादि फीचर्स शामिल है।
कितनी है Hero Lectro H5 साइकिल की क़ीमत?
Hero Lectro H5 को आप भारतीय मार्केट में ₹28,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। और कंपनी ने इसमें सिर्फ ब्राउन और लाइट ग्रीन कलर कांबिनेशन ही उपलब्ध करवाया है।
ये भी पढ़े ! पॉवरफुल फीचर्स के साथ लांच हुई Triumph Daytona 660 धाँशू बाइक, मात्र इतने कीमत में !