Hero Splendor Plus Xtec: पिछले कुछ सालों से हीरो स्प्लेंडर ने भारत के हर एक नागरिक का दिल जीत रखा है। हीरो कंपनी को स्प्लेंडर बाइक के चलते काफी तगड़े लेवल की अचीवमेंट मिली ऐसे में अब हीरो अपनी लेटेस्ट बाइक्स स्प्लेंडर नाम से लॉन्च कर रहा है।
जिसमें एक Hero Splendor Plus Xtec भी शामिल है। इस जबरदस्त लुक वाली स्टाइलिश बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसमें बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसका डिजाइन एकदम यूनिक रखा गया है चलिए इसकी कीमत पर चर्चा कर लेते हैं।
Hero Splendor Plus Xtec के इंजन स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन सेट किया है। जो 8000 आरपीएम पर 7.9 bhp की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स देखने को मिल जाता है। 1 लीटर रिवर्स फ्यूल कैपेसिटी के साथ 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यहाँ Wet मल्टीप्ल क्लच और चैन ड्राइव ट्रांसमिशन टाइप का दिया गया है।
कितनी है Hero Splendor Plus Xtec की माईलेज?
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक की माइलेज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा है वही इस रीडिंग रेंज 588 किलोमीटर की मिली है।
कैसे है Hero Splendor Plus Xtec के जबरदस्त फीचर्स?
दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट मोस्ट पॉपुलर ऑटोमोबाइल सेक्टर की टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो ने इस लेटेस्ट बाइक में काफी जबरदस्त फीचर्स ऐड किए हैं जिनमें टेलिस्कोप हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स फ्रंट सस्पेंस, एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर फाइव स्टेप रियर सस्पेंशन, IBS ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रम ब्रेक्स, 18 इंच ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, फोन कॉल अलर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, DRLs, AHO, हैलोजन हेडलाइट, हैलोजन टर्न सिग्नल, हेलोजन टेललाइट इत्यादि जबरदस्त फीचर्स शामिल है।
Master every challenge with Xpulse 200. Designed to own every terrain.#Xpulse200 #HeroMotoCorp pic.twitter.com/dMANghQBzc
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) September 2, 2024
कितनी है Hero Splendor Plus Xtec की क़ीमत?
अभी तक Hero Splendor Plus Xtec के तीन वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए गए हैं जिनमें Hero Splendor Plus Xtec i3s ड्रम सेल्फ एलॉय, स्प्लेंडर प्लस Xtec डिस्क, Hero Splendor Plus Xtec 2.0 शामिल है। जिनकी भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम कीमत ₹95,298 , ₹97,807, ₹99,000 है।
इसमें आपको 7 कलर वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिनमें ब्लैक स्पार्किंग ब्लू, ब्लैक टॉरनेडो ग्रे, पर्ल फैडलेस व्हाइट,रेड ब्लैक, ग्लोस ब्लैक, ग्लोस रेड, मैट ग्रे, इत्यादि उपलब्ध है।
ये भी पढ़े ! New Java 42 FJ Bike: बुलेट को धूल चटाने नई बाइक की मार्केट में एंट्री, जाने क़ीमत और फीचर्स !