Baaghi 4 Release Date: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म Baaghi 4’ में एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे. यह पोस्टर उनके बर्थडे पर जारी किया गया है. बर्थडे के मौके पर फिल्म का दमदार पोस्टर शेयर कर टाइगर ने बताया कि इस बार अदायगी हटकर होगी. इंस्टाग्राम पर अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने इसकी सक्सेस और अपने करियर के ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई। उन्होंने लिखा, “जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका मिला है, तो चलिए जानते है कि इस फिल्म में क्या खास होने वाला है।
आउट हुआ ‘बागी 4’ का नया पोस्टर
2 मार्च को टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में फैंस को एक्टर के बर्थडे पर रिटर्न गिफ्ट मिला है। टाइगर की अपकमिंग मूवी ‘बागी 4’ से उनका नया पोस्टर आउट किया गया है। ‘बागी 4’के इस नए पोस्टर में टाइगर का हाफ फेस दिख रहा है और उनके माथे से खून निकल रहा है। वो सिगरेट पी रहे हैं और उनकी आंखों में एक जुनून नजर आ रहा है।

‘बागी 4’ में नजर आएंगे ये सितारे
‘बागी 4’ में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। ए. हर्षा ने निर्देशन किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है। जानकारी के अनुसार ‘बागी 4’ के अलावा टाइगर के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार के साथ ही अन्य सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
कब रिलीज होगी ‘बागी 4’
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं और इस फिल्म से पंजाबी क्वीन सोनम बाजवा की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। इससे पहले वो हाउसफुल 5 में नजर आएंगी। ‘बागी 4’ की थियेटर में 5 सितंबर 2025 को दस्तक देने वाली है, जिसके लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।
A darker spirit, a bloodier mission. This time he is not the same!💥👊#SajidNadiadwala’s #Baaghi4
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 18, 2024
Directed by @NimmaAHarsha@NGEMovies @WardaNadiadwala
@TSeries @PenMovies @rajatsaroraa pic.twitter.com/unyeRTdJm2
पोस्ट पर सेलेब्स ने जमकर दिए रिएक्शन
‘बागी 4’ के नए पोस्टर को देखकर फैंस के साथ सेलेब्स भी एक्साइटेड हैं। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, ‘जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।’ फिल्म ‘बागी 4’ से डेब्यू को तैयार हरनाज सिंधू ने जन्मदिन की बधाई देते हुए टाइगर के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रॉनी।’ अर्जुन कपूर ने उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, ‘आतंक।’
ये भी पढ़े ! क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया सस्ता प्लान, मिलेगा JioHotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन!