BMW F 450 GS: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत को एक और ऑफ रोडर (F 450 GS) देने का फैसला किया है। BMW ने हाल ही में नई BMW F450Gs के लॉन्च की संभावित समय-सीमा का खुलासा किया है। ब्रांड ने एक इमेज कैरोसेल अपलोड किया है। कैप्शन में लिखा है कि BMW F 450 GS को साल 2025 के अंत तक भारत में लांच कर दी जाएगी, तो आइये इसके बारे में जानते है।
BMW F 450 GS का इंजन
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई BMW F 450 GS में 450 सी-सी ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है, जो आता है एयर cooled क्वालिटी के साथ जो प्रोड्यूस करता है। इसमें 48hp और 98 Nm क टॉर्क दिया गया है, जो इसकी फ्यूल और एफिशिएंसी को बढ़ा देता है। इसमें डिस्क ब्रेक दिए हैं आगे पीछे दोनों साइड और बेहतरीन रेंज परफॉर्मेंस भी दी है।

BMW F 450 GS के फीचर्स
बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई BMW F 450 GS को कमल के फीचर से भर दिया है जो की देता है डिजिटल स्क्रीन फोन कनेक्टिविटी के साथ जिसमें आप एंड्रॉयड और एप्पल कर प्ले कनेक्ट कर सकते हैं, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि आपको स्पीड, फ्यूल और माइलेज के बारे में बताता है इसमें नए जमाने के ABS के ब्रेक सिस्टम दिए हैं और इसे दमदार बनाया है।
BMW की इस बाइक की ऑप्शनल किट में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑटोमेटेड हिल-स्टार्ट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, डायनेमिक ब्रेक असिस्टेंट, राइड प्रो मोड्स (डायनेमिक, डायनेमिक प्रो, एंडुरो और एंडुरो प्रो) और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
साल 2025 तक में होगी लांच
दरअसल, BMW ने इस साल की शुरुआत में Bharat Expo 2025 में F 450 GS को कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर दिखाया था। पहली बार इसे EICMA 2024 में लांच किया गया था। लेकिन, यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट था, जो देखने में प्रोडक्शन के काफी करीब लग रहा था।
इनसे होगा जबरदस्त मुकाबला
BMW F 450 GS लॉन्च के बाद भारत में Aprilia Tuareg 457, Honda NX500 और KTM 390 Adventure जैसी तगड़ी बाइक से मुकाबला करेगी। हालाँकि, Honda NX500 की कीमत 5.90 रुपये लाख से शुरू होती है। KTM 390 Adventure की कीमत 3.68 रुपये लाख है। KTM ने भी कुछ दिन पहले इसका अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े ! लक्जरी लुक और तगड़ी माइलेज के साथ खरीदें Bajaj Pulsar N125, जानें इसकी कीमत!