BSNL Holi Offer: बीएसएनएल ने होली के मौके पर अपने कई रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का वादा किया है। कंपनी ने अब अपने एक और रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स को अब इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे, तो चलिए इस प्लान के बारे में जानते है।
BSNL का होली पर धमाकेदार ऑफर
BSNL ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट के जरिए होली ऑफर को लेकर डिटेल शेयर की है। कंपनी ने बताया कि होली के मौके पर ग्राहकों को 1,499 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को पहले 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। ऑफर के बाद अब इसकी वैलिडिटी बढ़कर 365 दिनों की हो जाती है। बीएसएनएल का होली ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
BSNL का 1599 रुपये वाला प्लान
BSNL ने अपने X हैंडल से बताया कि यूजर्स को होली ऑफर के तहत 1,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 29 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को पहले 336 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी। होली के मौके पर रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अब इस प्लान में पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा भी ऑफर करती है। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है।
BSNL का 2,399 रुपये का प्लान
इस प्लान में 425 दिनों यानी 14 महीनों की वैलिडिटी मिल रही है। इन 14 महीनों के दौरान कंपनी देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दे रही है। इसके साथ 14 महीने तक यूजर्स को रोजाना 100 SMS भेजने का फायदा भी दिया जा रहा है। डेटा की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है और प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़े ! Airtel का सबसे किफायती प्लान, 1 रिचार्ज पर मिलेगा 4 नंबर पर अनलिमिटेड कालिंग और डाटा का लाभ!