BSNL Recharge Plan: आज के जनरेशन को देखते हुए मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद इसे इस्तेमाल करना काफी कठिन हो गया है। हर महीने महंगा प्लान ले पाना लगभग असंभव सा हो चुका है। अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए काम की खबर है। BSNL ने अपनी अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान जोड़ा है जिसने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है, तो चलिए BSNL के 365 दिन की वैलेडिटी वाला रिचार्ज प्लान के बारे में जानते है।
पिछले साल इन टेलिकॉम कंपनियों ने महंगे किये रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई देश की तीनों प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने जुलाई 2025 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में भारी बढ़ोतरी की थी। लेकिन, वहीं सरकारी टेलिकॉम कंपनी आज भी सालों पुरानी कीमत पर भी रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध करा रही है।
यही वजह है कि लाखों यूजर्स निजी कंपनियों को छोड़कर सराकरी टेलिकॉम कंपनी से जुड़ चुके हैं। BSNL ने ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए नया रिचार्ज प्लान लांच किया है। खास बात यह है कि बीएसएनएल का नया प्लान ग्राहकों को एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है।
BSNL ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अब कंपनी एक नया एनुअल प्लान लेकर आ गई है। BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ 1515 रुपये का आता है। इस प्लान में कंपनी इतनी कम कीमत में पूरे साल यानी 365 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है।
BSNL के इस सस्ते प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिन्हें इंटरनेट की ज्यादा जरूरत पड़ती है। दरअसल यह रिचार्ज प्लान एक डेटा प्लान है। कंपनी ने अपने X हैंडल से इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी दी है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक सिर्फ 4.15 रुपये डेली के खर्च पर 365 दिन तक हाई स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
BSNL का 365 दिन वाला शानदार रिचार्ज प्लान
अगर आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ डेली डेटा की भी जरूरत है तो BSNL का 1,515 रुपये का डेटा पैक आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इस पैक में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसके साथ यूजर्स रोजाना 2GB डेटा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं। यानी इस पैक में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह पैक लगभग 4 रुपये की डेली लागत में यूजर्स को सालभर की वैलिडिटी के साथ छप्परफाड़ डेटा दे रहा है।
ये भी पढ़े ! Pure EV Epluto: मार्केट में धूम मचाने आ रही है Pure EV कि नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें संभावित फीचर्स!