iQOO Neo 10R: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से अपकमिंग फोन iQOO Neo 10R लॉन्च डेट 11 मार्च 2025 घोषित कर दी है। इस स्मार्टफोन में भारत के लिए एक खास कलर, “Raging Blue” भी देखने को मिल सकता है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
iQOO Neo 10R के संभावित फीचर्स
iQOO Neo 10R में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर आधारित है। इस प्रोसेसर ने AnTuTu बेंचमार्क पर 1.7+ मिलियन स्कोर हासिल किया है। iQOO का दावा है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग के दौरान 90fps तक की स्थिर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फोन में 2,000Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और ई-स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।
iQOO Neo 10R की डिस्प्ले साइज के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP का Sony OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा शामिल होगा।
iQOO Neo 10R की संभावित कीमत
जाने-माने टिप्स्टर योगेश बराड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि iQOO Neo 10R की कीमत 34 हजार 999 रुपए होगी (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए)। हालांकि, यह बॉक्स प्राइस है और डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 30 हजार रुपए से कम हो सकती है।
फ़ोन भारत में कब होगा लांच
iQOO जल्द ही भारत में iQOO Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस फोन में शक्तिशाली Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट होगा। यह डिवाइस 11 मार्च 2025 को लॉन्च होगा।
ये भी पढ़े ! 10 हज़ार की कीमत पर लांच हुआ Samsung Galaxy M06 5G फ़ोन, जानें इसके धांसू फीचर्स!