iQOO Z10x: दरअसल, iQOO Z9x 5G को पिछले साल मई में भारत में पेश किया गया था। इस फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिप और 6,000mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए थे। Vivo के इस सब-ब्रांड ने अभी तक iQOO Z9x 5G के संभावित सक्सेसर के बारे में कुछ भी अनाउंस नहीं किया है, लेकिन इससे पहले, iQOO Z10x 5G को कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जो बताता है कि इसे हाल फिलहाल में लॉन्च किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
iQOO Z10x के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हालाँकि, iQOO Z10x 5G को एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर लांच किया जायेगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप पर चलता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का रियर कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। iQOO Z10x 5G में यूज़र्स को 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें धूल और छींटों से बचने के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है। इसमें 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी भी दिया जा सकता है।
iQOO Z10x भारत में कब होगा लांच
iQOO की ओर से भारत में जल्द ही एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z10x हो सकता है, जिसे हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच करेगा।
iQOO Z10x की संभावित कीमत
दरअसल, कंपनी ने पिछले साल iQOO Z9x 5G को मई में लांच किया था, जिसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये रखा था। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक iQOO Z10x के कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, इसकी कीमत 14,999 रूपए से 16,999 रूपए की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! 50MP शानदार कैमरा और 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ खरीदें Samsung Galaxy F05, कीमत 7 हजार से भी कम!