JBL Rise Bluetooth Speaker: JBL ने चीन में JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी के लिए JBL के स्पीकर को सबसे बढ़िया माना जाता है। क्योंकि इनमें दमदार साउंड क्वालिटी मिलती है और साथ ही ये हाई परफॉर्मेंस भी देते हैं।
अगर आप भी अपने लिए जेबीएल के पोर्टेबल साइज में स्पीकर लेना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट रहेगी। ये Best JBL Bluetooth Speaker धाकड़ बेस्ट साउंड क्वालिटी देते हैं। इनमें आपको वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ डिजाइन मिल रहा है, जिसे आप पूल पार्टी या कहीं पिकनिक पर भी लेकर जा सकते हैं।
JBL Rise के फीचर्स
JBL Rise की सबसे अहम खूबी है इसका डिजाइन। इसे इस तरह से ब्लेंड किया गया है कि लुक से यह पहली दफा ही पसंद आ जाएगा। इसमें एक एंबिएंट डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें तारीख, टाइम और बाकी फंक्शनैलिटी दिखाई देती हैं। जेबीएल का सिग्नेचर साउंड इसमें दिया गया है। दावा है कि इसका साउंड पूरे रूम में एकजैसा सुनाई देगा। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और ऑराकास्ट को सपोर्ट करता है। ऑराकास्ट का अर्थ मल्टी-स्पीकर कनेक्टिविटी से है यानी एकसाथ कई स्पीकरों को आपस में कनेक्ट किया जा सकता है।
भारत में कब होगा लांच
अगर आप JBL Rise खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह अभी सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट में ही उपलब्ध है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही भारत में आएगा. इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹16,000 हो सकती है. तो अगर आप एक नये जमाने का स्मार्ट स्पीकर खरीदने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा और वेट कर सकते हैं!
FM रेडियो और वायरलेस चार्जिंग
इसमें FM रेडियो फ़ंक्शनैलिटी है, जो 87.5-108MHz के फ्रीक्वेंसी रेंज को कवर करने की क्षमता रखा है। इसमें हाई-एफ़िशिएंसी मेटल व्हिप एंटीना है, जो क्लियर रिसेप्शन प्रदान करता है। वही, स्पीकर के ऊपर 5W वायरलेस चार्जिंग मॉड्यूल दिया गया है, जो स्मार्टफोन चार्ज करने में सहूलियत प्रदान करता है, और इसके पास एक पीछे यूएसबी पोर्ट भी है, जो वायर्ड चार्जिंग के लिए है।
JBL Rise स्पीकर की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, JBL Rise ब्लूटूथ स्पीकर को चीन में 999 युआन (लगभग $137) की कीमत पर लांच किया गया है। फिलाहल डिवाइस चीन की अधिकारिक JD.com साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े ! 50MP शानदार कैमरा और 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ खरीदें Samsung Galaxy F05, कीमत 7 हजार से भी कम!