Maharani Season 4 Release Date: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लाइव की सबसे चर्चित राजनीतिक ड्रामा वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ का टीजर आउट हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर सियासी दांवपेच खेलने के लिए तैयार हैं और ‘महारानी सीजन 4’ से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है। ‘महारानी सीजन 4’ में हुमा कुरैशी इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार तरीके से अपने दुश्मनों को धूल चटाने वाली है, जिसका हिंट 50 सेकेंड के टीजर में ही मिल गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
सामने आया महारानी 4 का लेटेस्ट टीजर
सोनी लाइव पर अब तक हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ के तीन सीजन आ चुके हैं और अब इसका सीजन 4 ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार है। हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी सीजन 4’ के टीजर की शुरुआत में एक कुर्सी और उसके साइड में हुमा कुरैशी खड़ी दिखाई देती है। पीछे से एक आवाज आती है, ‘किसी ने हमको गवारन कहा, तो किसी ने हत्यारन.. किसी ने भावी प्रधानमंत्री लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है, काहे कि बिहार ही हमरा असली परिवार है। अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया, तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।’
क्या थी महारानी सीजन 3 की कहानी ?
रानी भारती पति की हत्या के आरोप में जेल में होती हैं और जमानत तक लेने से मना कर देती हैं। वो जमानत पर तब बाहर आती हैं। जब उनके बच्चों पर जानलेवा हमला होता है। जेल में रहकर न केवल वह अपनी ब्रिगेड तैयार करती हैं और बाद में पति की हत्या के आरोप से खुद को बचा ले जाती हैं। तीसरे सीजन में रानी भारती ने एक बार फिर खुद को बिहार की सियासत की महारानी साबित किया है।
बिहार की सामाजिक और राजनीतिक घटनाक्रमों को रोचक अंदाज में लांच किया गया है। यह वेब सीरिज तब और आकर्षक हो जाती है। जब राजनीति में एंट्री करने वाली एक अनपढ़ महिला सबसे बड़ी राजनेता के रूप में खुद को साबित करती है। बिहार प्रदेश से प्रधानमंत्री के पद के लिए रानी भारती का नाम सबसे आगे होता है।
Maharani Season 4 teaser drops: Huma Qureshi returns stronger, bolder & more determined#MaharaniSeason4 #HumaQureshi https://t.co/3JiXJrzuED
— OTTplay (@ottplayapp) March 3, 2025
कब रिलीज होगा ‘महारानी सीजन 4 ?
महारानी वेब सीरीज के चौथे सीजन के लेटेस्ट टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। गौर किया जाए महारानी 4 की रिलीज डेट की तरफ तो अभी मेकर्स की तरफ से इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये माना जा रहा है कि अगले महीने में सोनी लिव (Sony Liv) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर महारानी सीजन 4 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। जल्द ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।
ये भी पढ़े ! Baaghi 4 Release Date: 5 सितम्बर को सिनेमा घर में आएगी टाइगर श्रॉफ की ‘Baaghi 4’, पोस्टर हुआ जारी!