ओप्पो ने कुछ दिन पहले चाइनीज मार्केट में Oppo Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी सीरीज के तहत एक और फोन पर काम कर रही है, जो कि Oppo Find X8 Mini हो सकता है। इसके बारे में लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री ले सकता है। इसे Find X8 Ultra मॉडल के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कब होगा नया मॉडल लांच
एक चीनी टिपस्टर द्वारा इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई है। एक पोस्ट में कहा गया है कि Oppo एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो Oppo Find X8 Ultra के साथ आ सकता है, जिसके आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। टिपस्टर का कहना है कि यह हैंडसेट कथित तौर पर Oppo Find X8 Mini हो सकता है। ध्यान रखने वाली बात है कि कंपनी ने फिलहाल इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Oppo Find X8 Mini के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर इस लीक को साझा किया, जिसमें कहा गया कि इस फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी रेजोल्यूशन 1.5K होगी। इसके अलावा, इसमें MediaTek Dimensity 9400 SoC चिपसेट हो सकता है, जो पहले से मौजूद Find X8 और Find X8 Pro मॉडल्स में भी है।
Oppo Find X8 Mini में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें Sony IMX9 सीरीज़ का प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें 50-मेगापिक्सल का ‘हाई- क्वालिटी’ पेरिस्कोप जूम कैमरा और ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। आगामी फोन में मेटल मिडल फ्रेम और ग्लास बॉडी हो सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है।
Oppo Find X8 Mini के संभावित कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे, Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro पहले ही भारत में नवम्बर 2024 में लॉन्च हो चुके हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः Rs. 69,999 और Rs. 99,999 है। उसी के आधार पर इस फ़ोन की अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये के आसपास बताई जा रही हैं। ये Android 15-आधारित ColorOS 15 पर रन करते हैं और इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इन दोनों में LTPO AMOLED डिस्प्ले हैं।
ये भी पढ़े ! भारत में जल्द लांच होगा iQOO Z10x 5G फ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत!